कसमार : मुरहुलसुदी पंचायत के पाडी गांव में शनिवार को मकर संक्राति के अवसर पर मेला लगा. इस अवसर पर बजरंग क्लब कोतोगाडा व मां दुर्गा क्लब पाडी द्वारा साढा नृत्य (झुमर नृत्य) एक आयोजन किया गया. इसमें कोटशिला बंगाल के हरिहर महतो व खुंटाडीह बोकारो के विकास कुमार महतो की टीम ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मुख्य अतिथि डॉ लंबोदर महतो और प्रखंड प्रमुख विजय किशोर गौतम, जिप सदस्य जगदीश महतो व स्थानीय मुखिया पटेलराम महतो ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
यहां शिवालय में पूजा तथा गरम कुंड में स्नान के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. झुमर नृत्य देखने के लिए काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. मौके पर गंगाधर महतो, सुनील कुमार महतो, भुनेश्वर महतो, संजय कुमार महतो, नंदकिशोर नायक, संतोष महतो, सुजीत जायसवाल, भरत साव, निरंजन महतो, मनेस राम महतो, विकास महतो, मुकेश महतो, दीपक मुंडा, महावीर मुंडा, किटू गंझु, मनुलाल गंझु, रीतू कुमार, दिलीप गंझु, ललन ठाकुर, विशाल गंझु, लालजी गंझु,मनोज घासी, नरेंद्र घासी, अनिल महतो, अजित महतो आदि मौजूद थे.