बोकारो: राज्य सभा में पथ विक्रेता अधिनियम विधेयक पारित होने पर बोकारो जिला दुकानदार संघ की ओर से सेक्टर चार सिटी सेंटर में शनिवार को विजय दिवस मनाया गया. संघ के सदस्यों ने एक -दूसरे को रंग अबीर लगा कर खुशी का इजहार किया.
संचालन संघ अध्यक्ष निजाम अंसारी ने किया. प्रवक्ता निक्कूसिंह ने कहा : देश के चार करोड़ फुटपाथ दुकानदारों के लिए केंद्र सरकार ने ऐतिहासिक कानून बनाया है.
सचिव श्याम बिहारी सिंह ने कहा : यह कानून रेलवे को छोड़ कर पूरे देश के पथ विक्रेताओं पर लागू होगा. मौके पर इरशाद खान, रामू भाई, जनार्दन सिंह, नागेंद्र गुप्ता, कृष्णा सिंह, संजय नगीना, अनिल सोनी, एसडी यादव, रोहित आदि दुकानदार उपस्थित थे.