नावाडीह: कोलकाता स्थित विधानचंद्र कृषि विश्वविद्यालय में होनेवाले पांच दिवसीय प्रशिक्षण में शिरकत के लिए दहियारी पंचायत के धमनी गांव के दो शिक्षित बेरोजगार युवक संतोष महतो व धनेश्वर महतो का चयन हुआ है. कृषि विभाग ने खेती में दोनों की दिलचस्पी तथा सक्रियता को देखते हुए प्रशिक्षण में उन्हें भेजने का फैसला किया.
युवाओं के बीच रोजगार के बेहतर विकल्प के रूप में खेती को लेकर उनके जुनून व सक्रियता का एक किस्सा सात जनवरी के प्रभात खबर में प्रमुखता के साथ छापा गया था. कृषि विभाग व जन प्रतिनिधियों पर इसका अच्छा असर हुआ. भेजने का फैसला लिया. वहीं डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने विधायक मद से सिंचाई कूप निर्माण करने की अनुमति प्रदान कर इनका हौसला बढ़ाया है. बीटीएम मोतीलाल रजक ने मंगलवार को धमनी गांव का निरीक्षण किया. उन्होंने भी भूमि जल संरक्षण विभाग को पत्र लिख कर सोलर सिस्टम से सिंचाई का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया है. विदित हो कि इन युवकों ने गांव की रेलवे लाइन के समीप नाला को बांध कर जल संचय किया तथा बंजर पड़ी डेढ़ एकड़ जमीन को जेसीबी मशीन लगाकर कृषि योग्य भूमि बनायी.