27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो विकास की उड़ान भरने को तैयार

बोकारो: नये साल में बोकारो का कई मायनों में विकास होगा. उच्च शिक्षा, उद्योग, स्वास्थ्य सुविधाओं के अलावे यातायात व्यवस्था भी सुदृढ़ हो जायेगी. आने वाले समय में इस्पात नगर की रौनक बढ़ने की संभावना है. उद्योग धंधा सुधरने की संभावना है. एनएच-23 की फोरलेनिंग से बोकारो शहर के विकास को नयी रफ्तार मिलने की […]

बोकारो: नये साल में बोकारो का कई मायनों में विकास होगा. उच्च शिक्षा, उद्योग, स्वास्थ्य सुविधाओं के अलावे यातायात व्यवस्था भी सुदृढ़ हो जायेगी. आने वाले समय में इस्पात नगर की रौनक बढ़ने की संभावना है.
उद्योग धंधा सुधरने की संभावना है. एनएच-23 की फोरलेनिंग से बोकारो शहर के विकास को नयी रफ्तार मिलने की संभावना बढ़ गयी है. प्रस्तावित सिक्स लेनिंग से भी बोकारो नगरी की रफ्तार बढ़ेगी.
खुलेगा मेडिकल कॉलेज : नये साल में चिकित्सा संबंधी सुविधाओं में भी नया आयाम जुड़ने की संभावना है. राज्य सरकार ने बजट में 120 सीटों के मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए 120 करोड़ रुपये निवेश करने का उल्लेख किया है. सेक्टर 12 में आरवीएस कॉलेज के पास भूमि भी चिह्नित कर ली गयी गयी है. सरकार इस बाबत बीएसएल के सीइओ से भी बात कर चुकी है.
सुपर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल : सरकार की गंभीरता के फलस्वरूप आने वाले दिनों में यहां सुपर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल खुलने की कवायद शुरू हो गयी है. सेक्टर 12 में भूमि का चयन कर लिया गया है. बियाडा में भूमि के लिए आवेदन भी दे दिया गया है. प्रोजेक्ट क्लीयरेंस कमेटी की बैठक में भूमि आवंटन की उम्मीद है. 20 करोड़ की लागत से बनने वाले इस अस्पताल में नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी, आर्कियोलॉजी की व्यवस्था होगी. इसके साथ ही यहां आइसीयू, आइबीयू, सीसीयू भी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें