बोकारो : आम आदमी पार्टी बोकारो की ओर से जवाहरलाल नेहरू जैविक उद्यान सेक्टर चार में अनिश्चितकालीन क्रमिक धरना रविवार को तीसरे दिन भी जारी रहा. जिला संयोजक कुमार राकेश के नेतृत्व में आप कार्यकर्ता जैविक उद्यान में कैशलेस की अनिवार्यता समाप्त करने और बढ़ी हुई टिकट दरों को पूर्व की भांति आधी करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं
विधानचंद्र राय, आरएन सिंह, नितेश कुमार, रवि कुमार, चौहान महतो, कृष्णा चौधरी, कृष्ण किशोर, शंभु नाथ चौधरी, उमेश कुमार, मदन पाठक, आकाश कुमार, खगेंद्र कुमार, चंद्रशेखर, पप्पू, सुरेश प्रसाद, राजकिशोर, दीपक कुमार, शनि कुमार, अब्दुल कुद्दुस, फनी कुमार, रमेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.