वर्षावलोकन 2016. पिछले वर्ष की तुलना में आपराधिक घटनाएं घटीं
Advertisement
उपलब्धियों के खाते में बड़े वारदात का खुलासा
वर्षावलोकन 2016. पिछले वर्ष की तुलना में आपराधिक घटनाएं घटीं बीत रहा साल बोकारो पुलिस के लिए उपलब्धियों से भरा रहा. पुलिस की उपलब्धियों के खाता में कुछ बड़े वारदात का खुलासा आया, तो नकेल कसने के लिए कड़ी कार्रवाई भी की. कोर्ट से ऑनलाइन मिले वारंट कुर्की के करीब आधे मामलों का निष्पादन कर […]
बीत रहा साल बोकारो पुलिस के लिए उपलब्धियों से भरा रहा. पुलिस की उपलब्धियों के खाता में कुछ बड़े वारदात का खुलासा आया, तो नकेल कसने के लिए कड़ी कार्रवाई भी की. कोर्ट से ऑनलाइन मिले वारंट कुर्की के करीब आधे मामलों का निष्पादन कर लिया गया.
बोकारो : बोकारो जिला में वर्ष 2016 में वर्ष 2015 की तुलना में आपराधिक घटनाएं कम घटित हुईं. इनमें कुछ घटनाएं चर्चित भी हुईं, लेकिन पुलिस ने उसे ससमय सुलझा लिया. संलिप्त अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया.
यह वर्ष बोकारो पुलिस के लिए उपलब्धियों भरा रहा. कोई ऐसी बड़ी घटना नहीं, जिसका उद्भेदन नहीं हआ. पार्सपोर्ट वेरिफिकेशन ऑनलाइन शिकायत, हेल्पलाइन के माध्यम से जन उपयोगी कार्य भी काफी अच्छा रहा. अपराध नियंत्रण की दिशा में भी बोकारो पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की. आंकड़ों के मुताबिक हत्या लूट, डकैती गृहभेदन बाइक चोरी की घटनाएं वर्ष 2016 में कम हुईं .
जिला में वर्ष 2015 में 52 हत्या,14 डकैती, 40 लूट,124 गृहभेदन, 309 बाइक चेारी की घटना घटित हुयी थी. जबकि चालू वर्ष में अब तक 49 हत्या, 09 डकैती,28 लूट,112 गृहभेदन,244 बाइक चोरी की घटनाएं घटित हुई है.
पांच हजार पासपोर्ट में मात्र 260 है लंबित : इस वर्ष अब तक बोकारो जिला में कुल 5976 पासपोर्ट बने हैं. इनमें मात्र 260 सत्यापन लंबित हैं. लंबित सत्यापन में एक माह से एक, 20 दिन में चार व 10 दिन वाले 70 व सात दिन वाले 185 पासपोर्ट शामिल है. बताते चलें कि राज्य में बोकारो जिला पासपोर्ट बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर है. पहले स्थान पर पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) व दूसरे स्थान पर रांची जिला है.
50 प्रतिशत वारंट व कुर्की का निष्पादन : 10 मई 2016 से कोर्ट से 6178 वारंट कुर्की आदि बोकारो पुलिस को कोर्ट से ऑनलाइन मिले हैं. इनमें 3296 मामलों का निष्पादन हो गया है. 60 को संबंधित थाना को ऑनलाइन भेज दिया गया है. 2822 प्रक्रियाधीन है. बोकारो जिला में सर्वाधिक वारंट, कुर्की आदि चास थाना में लंबित हैं. इनकी संख्या 253 है.
हेल्पलाइन के मात्र 09 मामले लंबित : 28 अगस्त से बोकारो पुलिस का हेल्पलाइन कार्यरत है. हेल्पलाइन में 29 दिसंबर तक कुल 462 शिकायतें जिला के विभिन्न क्षेत्रों आयीं. पुलिस ने इसमें 445 मामलों का निष्पादन किया. कुछ मामलों में आवश्कता के अनुरूप कांड दर्ज कर कार्रवाई की. वर्तमान में हेल्पलाइन में मात्र नौ मामले लंबित हैं.
99 प्रतिशत पुलिस कर्मियों की एचआर में इंट्री : बोकारो जिला में लगभग 99 प्रतिशत पुलिस कर्मियों का मानव संसाधन (एचआर) प्रणाली में इंट्री पूरी हो चुकी है. वर्तमान में जिला में कुल 2011 पुलिस कर्मी पदस्थापित हैं. इनमें अब तक 1996 पुलिसकर्मियों का मानव संसाधन प्रणाली के तहत इंट्री का कार्य पूर्ण हो चुका है. मात्र 15 पुलिसकर्मियों की इंट्री शेष है. सर्वर के धीरे होने के कारण यह लंबित है. मानव संसाधन प्रणाली इंट्री मामले में बोकारो जिला राज्य में सातवें स्थान पर है.
जिला के चर्चित मामले जिसके उद्भेदन में मिली सफलता
रेलवे ठेका से जुड़े वीरेंद्र सिंह व उसके साले रामू सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने शूटरों के अलावे उसके मास्टर माइंड आरजू मल्लिक को जमुई पुलिस की सहायता से गिरफ्तार किया. पुलिस ने इस कांड में सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया व एक नाइन एमएम पिस्टल, एक कट्टा व गोली भी बरामद किया.
चास में लूटपाट की नीयत से 10 जुलाई को 15 वर्षीय सोनी कुमारी की गला दबाकर की गयी हत्या के मामले में पुलिस ने लूटे गये सामान व संलिप्त तीन अपराधियों को बेरमो अनुमंडल से गिरफ्तार किया.
जिले में डकैती का सबसे चर्चित मामला कथारा जीएम शीतल वासुदेव मराठे के घर हुई डकैती है. पुलिस ने उक्त मामले का उद्भेदन करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार किया व हथियार भी बरामद किया.
फिरौती के लिए व्यवसायी विजय प्रसाद के अपहरण कांड में व्यवसायी को पश्चिम बंगाल से नाटकीय ढंग से सकुशल बरामद किया. घटना को अंजाम देने वाले पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया. घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो को भी बरामद किया.
सेक्टर 4 थाना इलाके में सेक्टर 09 में जेरोक्स दुकान चलाने वाले आनंद कुमार हत्याकांड में पुलिस ने बढ़का बासफोड़ व रोहित मेहरा को गिरफ्तार किया. घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया. पुलिस को इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी.
बेरमो थाना इलाके में हुए शर्मिला उर्फ नोनी हत्याकांड में पुलिस ने काफी छानबीन के बाद अप्राथमिकी अभियुक्त कसमार निवासी भरत किशोर महतो को गिरफ्तार किया. भरत ने इस कांड में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार की थी.
सिटी थाना क्षेत्र में घटित अधिवक्ता नीतेश हत्याकांड में पुलिस ने मोबाइल सीडीआर के आधार पर शारदा देवी, राजेश कुमार साव को गिरफ्तार किया. पुलिस को इस कांड में बोकारो के अधिवक्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा था.
नावाडीह थाना इलाके में अंतर जिला अापराधिक गिरोह ने तार के बंडल लदे ट्रक को लूट लिया था. बोकारो एसपी के निर्देश पर थानेदारों की टीम गठित की गयी. टीम ने बोकारो के अलावे गिरीडीह जिला में कई स्थान पर छापेमारी कर 06 अपराधियों की गिरफ्तारी किया व लूट का माल भी बरामद किया.
चास के गौश नगर में मो कमरुद्दीन के घर हुई लूट की घटना में लूटा गया रुपया आदि बरामद करते हुए मामले का उद्भेदन किया व घटना में संलिप्त अपराधियों की पहचान कर लिया. इस मामले में भी अपराधियों की गिरफ्तारी भी की गयी.
रेलवे कॉलोनी में रेलवे ठेकेदार लवली तिवारी हत्याकांड में बोकारो पुलिस की टीम ने मोकामा के कुख्यात राजेश सिंह गिरोह के विक्की सिंह समेत दोअपराधियों को रोहतास जिला से गिरफ्तार किया. उक्त मामले में राजेश सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
नक्सल अभियान में मिली सफलता
28 जनवरी को चरगी -बेलाटांड़ में 02 रायफल, 01 देशी रिवॉल्वर,12, जिंदा करतूस, 32 केएफएल का 02 कारतूस के साथ लालधन मांझाी व मंशु मांझी गिरफ्तार
07 फरवरी को चतरोचट्टी में मुठभेड़ में 315 बोर का रेगुलर रायफल, एक देशी रायफल, नक्सली साहित्य, देवलाल मांझी मारा गया, जबकि महिला नक्सली ललिता हांसदा गिरफ्तार
29 फरवरी को महुआटांड़ थाना इलाके के लुगु पहाड़ में दो बाल दस्ता के सदस्य व युवा नक्सली दीपचंद किस्कू गिरफ्तार
06 अप्रैल को नावाडीह के ऊपरघाट इलाके से डेटोनेटर 03 किलो तरल बारूद बरामद
06 मई को डेगागढ़ा जंगल से 30 किलो का केन बम 02 किलो का देशी आइडी बरामद
08 मई को बीटीपीएस रेलवे स्टेशन दो किलो का आइडी बरामद
02 अगस्त को गोनियाटो से 30 किलो का सिलिंडर बम बरामद
22 अगस्त को जगेश्वर बिहार से 20 किलो का प्रेशर कुकर बम, 762 एमएम का चार कारतूस, 315 बोर का 11 कारतूस,15 डेटोनेटर, 05 किलो मैगनेशियत्म पाउडर, 01 किलो पोटैशियम क्लोरेट, सिंटेक्स टंकी आदि बरामद
15 सितंबर को नारायणपुर-पलामू में चलाये गये अभियान में 20 किलो का केन बम बरामद
03 अक्तूबर को नावाडीह के पिलपिलो जंगल मोड़ 05 मीटर कोडेक्स तार, एक किलो का 05 जिलेटिन विस्फोटक, 05 नन इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, नक्सल पोस्टर आदि बरामद
17 अक्तूबर को नरकी पुल के पास से 188 जिलेटिन रड बरामद
18 अक्तूबर को कसमार थाना जंगल क्षेत्र से 125 ग्राम का 30 पैकेट बारूद,19 डेटोनेटर बरामद
26 नवंबर को पोस्तो पंचायत जंगल क्षेत्र से 25 किलो का केन बम बरामद
09 दिसंबर को गोमिया थाना इलाके से नक्सली कलीमुल्ला अंसारी गिरफ्तार
21 दिसंबर को पेंक नारायणपुर थाना इलाके से 101 जिलेटिन व 10 डेटोनेटर बरामद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement