नगर निगम. चास गरगा चेक पोस्ट दुर्गा मंदिर के समीप चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
Advertisement
आधा दर्जन फुटपाथ दुकानें हटायी गयीं
नगर निगम. चास गरगा चेक पोस्ट दुर्गा मंदिर के समीप चला अतिक्रमण हटाओ अभियान चास : चास नगर निगम की ओर से रविवार को गरगा चेक पोस्ट स्थित दुर्गा मंदिर के आसपास अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान आधा दर्जन से अधिक फुटपाथी दुकानों को जेसीबी के माध्यम से तोड़ दिया गया. निगम की […]
चास : चास नगर निगम की ओर से रविवार को गरगा चेक पोस्ट स्थित दुर्गा मंदिर के आसपास अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान आधा दर्जन से अधिक फुटपाथी दुकानों को जेसीबी के माध्यम से तोड़ दिया गया. निगम की ओर से सुबह ही अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू करते ही फुटपाथी दुकानदारों के बीच अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. सभी दुकानदार दुकानदारी छोड़ सामानों को सुरक्षित करने में लग गये. गौरतलब हो कि स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर चास निगम की ओर से नवंबर माह के अंतिम सप्ताह चास में अतिक्रमण हटाओ अभियान व विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है.
निगम की इस अभियान को आम जनता का भी समर्थन मिल रहा है. सिर्फ महावीर चौक मेन रोड के फल मंडी के दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध किया था. लेकिन बातचीत के बाद फलमंडी के दुकानदारों ने विरोध करना छोड़ दिया था. अभियान मेयर भोलू पासवान व कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण कुमार की देखरेख में चला. इस दौरान विभिन्न वार्ड के एक दर्जन से अधिक पार्षद भी मौजूद थे.
धार्मिक स्थलों के आसपास सफाई : निगम की ओर से रविवार को विशेष सफाई अभियान के दौरान आधा दर्जन से अधिक धार्मिक स्थल के आसपास सफाई की गयी. इस दौरान चास गुरुद्वारा, बूढ़ा बाबा शिव मंदिर, जामा मसजिद सहित कई मंदिरों के पास सफाई अभियान चलाया गया.
दुकान हटाता जेसीबी व ठेला पर दुकान लोड कर ले जाते दुकानदार.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement