बोकारो : बीएचयू एलुमनी एसोसिएशन की ओर से रविवार को सेक्टर 04 स्थित बोकारो संगीत कला अकादमी में छात्र सम्मेलन हुआ. काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती मनायी गयी. अध्यक्ष सह बीएसएल महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन) वीके सिंह ने कहा :
मदन मोहन मालवीय दुरदर्शी थे. शिक्षा के महत्व को समझ कर विश्वविद्यालय की स्थापना की. इससे पहले कुलगीत गायन हुआ. मनोरंजक खेल भी हुए. यशपाल, वीके बंसल, विनय कुमार सिंह, महाप्रबंधक – परियोजना संजय शर्मा, महा प्रबंधक- आरएमपी मनोज कुमार, सुरेंद्र पांडेय, अश्विनी कुमार सिन्हा, अनुदीप, रंजीत आदि मौजूद थे.