कसमार : कसमार प्रखंड के हरनाद स्थित राजकीयकृत क्षेत्रनाथ उच्च विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों का संगठन हरनाद ओल्ड स्टूडेंट लीडिंग एसोसिएशन (हौसला) की बैठक रविवार को सिंहपुर इंटर कॉलेज के प्रांगण में हुई. अध्यक्षता समाजसेवी सरस्वती सिंह ने व संचालन हौसला के सचिव दीपक सवाल ने किया. बैठक में वर्ष 2017 के कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार की गयी. इनके तहत आठ जनवरी 2017 को पूर्ववर्ती छात्रों का सम्मेलन तथा कार्यालय का उद्घाटन करने, मैट्रिक, इंटर, नवोदय तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों के लिए नि:शुल्क कोचिंग सेंटर खोलने, खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए समय समय पर खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित करने,
हौसला के पुस्तकालय को विकसित करने, ओल्ड बुक्स कलेक्ट करने, किसानों के हित में कार्यशाला आयोजित करने, उच्च विद्यालय हरनाद के विकास के लिए आवश्यक कदम उठाने समेत अन्य जन उपयोगी गतिविधि संचालित करने को लेकर कई निर्णय लिये गये. मौके पर अजय कुमार गोस्वामी, अध्यक्ष तपन कुमार झा, सुरजन कपरदार, प्रदीप कुमार पांडेय, निशाकर दे, सिद्धेश्वर प्रजापति, जगदीश चंद्र महतो, राजेश कुमार राय, संतोष कुमार महतो, कृष्ण मोहन रजक, शंकर हजाम,
प्रदीप महतो, काशी नाथ महतो, नंदिकशोर नायक, करण कुमार कर्मकार, कैलाश चंद्र महतो, झबूलाल महतो, घनश्याम महतो, शंकर महतो, अमितेज कुमार, माणिक कुमार, किशोर कांत, रणदेव मुर्मू, राकेश रोशन, जय प्रकाश, मनीष जायसवाल, मनोहर कपरदार, सुफल चंद्र महतो, सुनील कपरदार, अनवर अंसारी, चंदन दास, महादेव हेंब्रम, शिबू देव सोरेन, विष्णु चरण महतो, देवेंद्र नाथ महतो, राजेश करमाली आदि मौजूद थे.