देर रात लोगों ने एक-दूसरे को दी क्रिसमस की बधाई
Advertisement
प्रभु यीशु के जन्मोत्सव को लेकर सजा ढोरी माता तीर्थालय सजायी गयी चरनी
देर रात लोगों ने एक-दूसरे को दी क्रिसमस की बधाई बेरमो : ईशा मसीह के जन्मोत्सव को लेकर जारंगडीह स्थित ढोरी माता तीर्थालय के अलावा जारंगडीह बारह नंबर, संडे बाजार आदि के गिरिजाघरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. ढोरी माता तीर्थालय में आकर्षक चरनी भी बनायी गयी है. शनिवार देर रात यहां काफी […]
बेरमो : ईशा मसीह के जन्मोत्सव को लेकर जारंगडीह स्थित ढोरी माता तीर्थालय के अलावा जारंगडीह बारह नंबर, संडे बाजार आदि के गिरिजाघरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. ढोरी माता तीर्थालय में आकर्षक चरनी भी बनायी गयी है. शनिवार देर रात यहां काफी संख्या में लोग पहुंचे. लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर क्रिसमस की बधाई दी.
देर रात प्रभु ईशा मसीह के जन्म के मौके पर गीत-संगीत व नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. फादर रोमानुस केरकेट्टा, फादर प्रदीप टोप्पो व फादर विनय किंडो सहित जारंगडीह व ढोरी माता चिकित्सालय के सिस्टर्स ने आयोजन में अहम भूमिका निभायी. फादर रोमानुस ने कहा प्रभु यीशु ने पृथ्वी पर आकर लोगों को प्रेम के साथ जीने की शिक्षा दी. लोगो को आपस मे मिलजुल रहना चाहिए.
आस्था पुनर्वास केंद्र के बच्चों ने मनाया क्रिसमस : फुसरो. बाबा आम्टे नगर लेप्रोसी कॉलोनी स्थित आस्था पुनर्वास केंद्र में शनिवार को क्रिसमस मनाया गया. बच्चों ने केक काटकर एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी. क्विज प्रतियोगिता के अलावा बच्चों ने कविता व गीत सुनाये. बच्चों के बीच केक, फल व मिठाई का वितरण किया गया. मौके पर आस्था के सचिव रविकांत सिंह, डॉ शशिकांत सिंह, निहारिका गौतम, मंजू, सरोज सिंह, सोनी सिंह, नीरज पाठक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement