श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता
Advertisement
यमुना हाउस फर्स्ट, पंपा हाउस सेकेंड व सरस्वती थर्ड
श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता बोकारो : श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल-05 में शनिवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता हुई. सीनियर विंग के विद्यार्थी ने प्रतियोगिता में भाग लिया. 310 अंक के साथ यमुना हाउस प्रथम स्थान, 212 अंक के साथ पंपा हाउस द्वितीय व 191 अंक के साथ सरस्वती हाउस तृतीय स्थान पर […]
बोकारो : श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल-05 में शनिवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता हुई. सीनियर विंग के विद्यार्थी ने प्रतियोगिता में भाग लिया. 310 अंक के साथ यमुना हाउस प्रथम स्थान, 212 अंक के साथ पंपा हाउस द्वितीय व 191 अंक के साथ सरस्वती हाउस तृतीय स्थान पर रहा. वहीं गंगा हाउस को 178 अंक प्राप्त हुआ. इससे पहले बतौर मुख्य अतिथि सीआरपीएफ बोकारो कमांडेंट अखिलेश कुमार सिंह ने प्रतियोगिता की शुरुआत की. श्री सिंह ने कहा : खेल के मैदान में अनुशासन की सीख मिलती है. विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का महत्व होता है. इसलिए खेल विद्यार्थी के लिए जरूरी आयाम है.
विद्यालय समिति के चैयरमेन सत्यपालन ने कहा : खेल व शिक्षा अगर एक साथ चलता है, तो विद्यार्थी का संपूर्ण विकास होता है. दिन का कुछ समय मैदान में बिताने से विद्यार्थी का शारीरिक व मानसिक विकास होता है. धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्या लता मोहनन ने किया. 100 मीटर, 200 मीटर, मार्बल-स्पून, 75 मीटर स्कीपिंग, 04 गुणा 100 मीटर रिले, थ्री लेग रेस, सैक रेस, ऑरेंज रेस जैसे मनोरंजक खेल का आयोजन किया गया. समिति के वाइस चैयरमेन डी शशि कुमार, राजमोहन थम्पी, महासचिव शशि करात, निदेशक बाबू राज समेत सभी शिक्षक-शिक्षिका व अभिभावक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement