बोकारो : सेक्टर 05 स्थित चिन्मया विद्यालय में अलुमनी एसोसिएशन का वार्षिक मीट शनिवार को हुआ. पुराने विद्यार्थियों ने पुरानी यादों को साझा किया. साथ ही स्कूल को बेहतर बनाने में योगदान देने की बात कही. प्राचार्य डॉ अशोक सिंह ने कहा : विद्यार्थी ही स्कूल के ब्रांड एंबेसडर होते हैं. इनसे ही स्कूल की […]
बोकारो : सेक्टर 05 स्थित चिन्मया विद्यालय में अलुमनी एसोसिएशन का वार्षिक मीट शनिवार को हुआ. पुराने विद्यार्थियों ने पुरानी यादों को साझा किया. साथ ही स्कूल को बेहतर बनाने में योगदान देने की बात कही. प्राचार्य डॉ अशोक सिंह ने कहा : विद्यार्थी ही स्कूल के ब्रांड एंबेसडर होते हैं. इनसे ही स्कूल की उपलब्धि है.
एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय कुमार ने कहा : मीट के बहाने पुरानी याद ताजा हो जाती है. मौके पर अंबरीश सोनी, कुमार शिल्पी, महिमा चौधरी, संग्राम सिंह, सिद्धार्थ सिंह माना समेत विभिन्न बैच के दर्जनों लोग मौजूद थे.
फिलहाल न्यूयॉर्क में रहता हूं, लेकिन यहां की याद पीछा नहीं छोड़ती. यहां अपनापन है. उससे रूबरू कराने के लिए बेटा को भी लाया हूं.
आदित्य पाठक, सीटीएस
पहले सोचता था एक ही रूटिन हर दिन फॉलो करना पड़ता है. अब लगता है काश पुराना जीवन फिर से लौट आये.
नितिन कंसल, कार्डियॉलोजिस्ट
स्कूल बस से लेकर स्कूल का सफर बहुत मजेदार होता था. क्लास में फर्स्ट बेंच पर बैठने की होड़ आज भी याद आती है.
रविशंकर मिश्रा, टीसीएस