10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न सिस्टम, न जानकारी, हो रहा नकदी लेन-देन

जमीनी हकीकत. 20 िदसंबर को कैशलेस घोिषत की गयी थी बोकारो के दुगदा की दो पंचायतें उदय गिरि फुसरो नगर : बोकारो जिले के चंद्रपुरा प्रखंड की दुगदा पश्चिमी व दक्षिणी पंचायत को झारखंड सरकार ने 20 दिसंबर को कैशलेस पंचायत घोषित कर दिया है. पर इन दोनों पंचायतों में जमीनी हकीकत देखी जाये, तो […]

जमीनी हकीकत. 20 िदसंबर को कैशलेस घोिषत की गयी थी बोकारो के दुगदा की दो पंचायतें

उदय गिरि

फुसरो नगर : बोकारो जिले के चंद्रपुरा प्रखंड की दुगदा पश्चिमी व दक्षिणी पंचायत को झारखंड सरकार ने 20 दिसंबर को कैशलेस पंचायत घोषित कर दिया है. पर इन दोनों पंचायतों में जमीनी हकीकत देखी जाये, तो अब भी ये स्पष्ट रूप से पूर्ण कैशलेस नहीं बन सकी हैं. इसके लिए पंचायत प्रतिनिधि व जनता से कहीं अधिक बैंक व सरकारी पदाधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं.

विनोवा भावे विश्वविद्यालय से पहुंची टीम ने भी दोनों पंचायतों में सर्वे कर इसे कैशलेस पंचायत घोषित करने की हामी भरी थी. विश्वविद्यालय टीम की रिपोर्ट के बाद ही मुखिया ने पंचायतों के कैशलेस बनाये जाने का आवेदन दिया. पर दुकानों को ई-पास मशीन उपलब्ध हुई कि नहीं, इसकी पड़ताल नहीं की गयी. जिन लोगों के पास स्मार्टफोन नहीं है, वे इस सेवा का लाभ कैसे लेंगे, इस पर विचार नहीं हुआ. लोगों में कैशलेस के लिए पूरी तरह जागरूकता आयी है कि नहीं है, इस पर भी काम नहीं हुए. नतीजन जिन दुकानों में कैशलेस की सुविधा है भी, तो लोग जागरूकता के अभाव में इसका उपयोग नहीं करना चाहते. ई-पॉस, एसबीआई वडी, पे-टीम की सुविधा वाली दुकानों में भी कैशलेस की रफ्तार नहीं है.

477 घरों में स्मार्ट फोन नहीं, 22 दुकानों को नहीं मिली अब भी ई-पास मशीन

दुगदा दक्षिणी पंचायत की कुल आबादी 4872 है. 660 घर हैं. इनमें 183 घरों में ही स्मार्ट फोन की व्यवस्था है. यानी 477 घर आज भी स्मार्ट फोन से दूर हैं. 477 घरों के ऐसे परिवार जब कैशलेस खरीदारी के लिए दुकान पहुंचते हैं, तो स्मार्ट मोबाइल की कमी के कारण वे पे-एटीएम व एम वॉडी का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं. पंचायत की 26 दुकानों में केवल चार के पास ही ई-पॉस मशीन की सुविधा है. शेष 22 दुकानों ने एसबीआई व बीओआई को मशीन के लिए आवेदन दे रखा है. पर मशीन अब तक उपलब्ध नहीं करायी जा सकी है.

बैंक केवल आश्वासन देते आ रहे हैं. ऐसे में कैशलेस का यह अभियान बैंक की उदासीनता के कारण पूरा नहीं हो सका है. हालांकि इन 22 दुकानों में पे-टीएम व एम वाडी की सुविधा स्मार्ट फोन के जरिये उपलब्ध है, लेकिन 477 घरों में स्मार्ट फोन नहीं है, इस कारण कैशलेस खरीदारी उनके लिए सार्थक नहीं हो रही है.

141 दुकानों में 135 के पास ई-पॉस मशीन नहीं

दुगदा पश्चिमी पंचायत की कुल आबादी 3500 है. कुल 695 घर है. लगभग 600 घरों में स्मार्टफोन की सुविधा है. इस पंचायत में 141 दुकानें हैं, लेकिन मात्र 6 दुकानों में ही अब तक ई-पास मशीन लगी है

135 दुकानों में अब भी ई-पॉस मशीन की सुविधा नहीं है. 82 दुकानों ने ई-पास मशीन के लिए आवेदन दे रखा है. पर बैंक बीते 10 दिनों में उन्हें अबतक मशीन उपलब्ध नहीं करा सका है. हालांकि सभी दुकानों में एम-वॉडी व पे-टीम की सुविधा उपलब्ध है. ऐसे में स्मार्ट फोन उपभोक्ता तो एम-वॉडी व पे-टीएम के माध्यम से खरीदारी कर सकते हैं. लेकिन बगैर स्मार्ट फोन वाले उपभोक्ता एटीएम कार्ड से ई-पॉस मशीन के अभाव में कैशलेस खरीदारी आज भी नहीं कर पा रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें