शराबी किस्म के कुछ युवक बालिका के पीछे पड़े हुए थे. यह देखकर स्थानीय कुछ लोगों ने बालिका से पूछताछ की और उसे खाना भी खिलाया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना महिला थाना प्रभारी संगीता कुमारी को दी. सूचना पाते ही कुछ देर में महिला थाना पुलिस मौके पर पहुंची. बालिका को लेकर पुलिस थाना चली गयी. महिला थाना प्रभारी ने बताया : बालिका अपने बारे में कुछ भी बताने में असमर्थ है. उसे बाल कल्याण समिति के हवाले कर दिया जायेगा. समिति बालिका के संबंध में जांच-पड़ताल कर उसे परिजनों के हवाले करने का प्रयास करेगी.
भटकी बालिका को लोगों ने महिला थाना के हवाले किया
बोकारो: अज्ञात स्थान से भटक कर कैंप दो पहुंची एक 14 वर्षीय बालिका को स्थानीय लोगों ने बुधवार को महिला थाना के हवाले कर दिया. बालिका मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रही है. वह अपना नाम पता बताने में भी असमर्थ है. स्थानीय लोगों के अनुसार, उक्त बालिका दोपहर के समय अर्द्वनग्न अवस्था में कैंप […]
बोकारो: अज्ञात स्थान से भटक कर कैंप दो पहुंची एक 14 वर्षीय बालिका को स्थानीय लोगों ने बुधवार को महिला थाना के हवाले कर दिया. बालिका मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रही है. वह अपना नाम पता बताने में भी असमर्थ है. स्थानीय लोगों के अनुसार, उक्त बालिका दोपहर के समय अर्द्वनग्न अवस्था में कैंप दो स्थित सीइओ आवास के सामने बगीचा में टहल रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement