बोकारो: उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने कैंप दो स्थित डीसी कार्यालय में मंगलवार को असैनिक कार्यो का जायजा लिया. असैनिक कार्यो की देखरेख करनेवाले अभियंता बगैर कागजात के ही बैठक में चले गये थे. पूछे जाने पर भवन निर्माण कार्य में लगे पदाधिकारियों द्वारा सही जानकारी उपलब्ध नहीं कराने पर उपायुक्त ने उन्हें फटकार भी लगायी. उन्होंने अविलंब अद्यतन स्थिति उपलब्ध कराने को कहा.
उपायुक्त ने सिविल सजर्न डॉ एसबीपी सिंह से निर्माणाधीन स्वास्थ्य केंद्रों की जानकारी मांगी. उन्होंने भवन विभाग को हैंड ओवर किये जाने की समय सीमा की जानकारी ली. उन्होंने जानना चाहा कि लोगों को कब से सुविधा उपलब्ध हो जायेगी. मौके पर अन्य अधिकारी मौजूद थे.