बोकारो: राजनीतिक पार्टी मोमिन को वोट बैंक समझती है. नेता ठगने का काम करते हैं, लेकिन मैं मोमिन के साथ हमेशा कंधा से कंधा मिलाकर चलूंगा. खून भी देना होगा तो पीछे नहीं हटूंगा. आने वाले समय में हर वादा को पूरा करने का काम करूंगा.
दो दिन के अंदर पंचायत बना कर दूंगा. ये बातें झारखंड सरकार के श्रम एवं ग्रामीण सह पंचायती राज मंत्री चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे ने मंगलवार को उकरीद में कही. बोकारो जिला मोमिन कान्फ्रेंस का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन उकरीद पंचायत भवन में मंगलवार को हुआ. मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के श्रम एवं ग्रामीण सह पंचायती राज मंत्री चन्द्रशेखर दुबे, विशिष्ट अतिथि मोमिन कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष मंजूर अहमद, पूर्व विधायक इजराइल अंसारी, असगर अली, मंजूर अंसारी उपस्थित थे. अध्यक्षता बोकारो जिला मोमिन कांफ्रेंस के अध्यक्ष इमारत हुसैन अंसारी व मंच संचालन हाजी शम्शतबरेज अंसारी ने किया.
राजनीति में हिस्सेदारी की आवाज : वक्ताओं ने कहा कि अब राजनीतिक पार्टियां हमें वोट बैंक समझना छोड़ दे. हमें भी राजनीति, शैक्षणिक, आर्थिक नीतियों में हिस्सेदारी चाहिए. उर्दू स्कूलों में शिक्षकों की कमी होने से उर्दू की जगह हिंदी टीचर की बहाली कर दी जाती है. इससे कई उर्दू स्कूलों से उर्दू हटा दिया गया है. उसे पुन: उर्दू स्कूल में बहाल करने की मांग की. मदरसा के मौलवियों को मानदेय देने की घोषणा सरकार ने की थी, जिससे आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके. उसे अविलंब लागू किया जाय.
व्यवसायियों की सुनी जायेगी : बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से मंगलवार को आयोजित परिचर्चा में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के मंत्री ग्रामीण विकास एवं श्रम नियोजन ददई दुबे ने सेक्टर चार कांफ्रेंस हॉल में कहा : शीघ्र ही संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श व्यवसायियों के समस्या का समाधान किया जायेगा. मौके पर प्रदीप सिंह, बैजनाथ केडिया, राजेश पोदार, शिवहरि बंका, नरेन्द्र सिंह, विपिन अग्रवाल आदि मौजूद थे.