25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में 53 दारोगा की पोस्टिंग

बोकारो: जिले में तीन वर्ष से अधिक समय से पदस्थापित 66 दारोगा का तबादला विभिन्न जिलों में किया है. इनकी जगह पर विभिन्न जिलों में पदस्थापित 53 दारोगा की पोस्टिंग भी बोकारो जिला में की गयी है. जिला के छह ऐसे थानेदार हैं, जिनका तबादला नहीं हुआ. जिले में पदस्थापित दारोगा : विभिन्न जिलों से […]

बोकारो: जिले में तीन वर्ष से अधिक समय से पदस्थापित 66 दारोगा का तबादला विभिन्न जिलों में किया है. इनकी जगह पर विभिन्न जिलों में पदस्थापित 53 दारोगा की पोस्टिंग भी बोकारो जिला में की गयी है. जिला के छह ऐसे थानेदार हैं, जिनका तबादला नहीं हुआ.

जिले में पदस्थापित दारोगा : विभिन्न जिलों से बोकारो पोस्टिंग किये गये दारोगा में महिला दारोगा प्रफुल्लित कुजूर, शिला टोप्पो, किरण होरो, पुरुष दारोगा बनारसी प्रसाद, एडवर्ट टोप्पो, सकलदीप सिंह, जगरनाथ उरांव, बुध राम उरांव, पीसी देवगन, पीके हेंब्रम, धनंजय पांडेय, चंद्रभान राम, शिव लाल टुडू, श्याम लाल दोगो, ललन राम, चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, वशिष्ठ रविदास, परशुराम ठाकुर, सीता राम रजक, सुलेमान नाग, मांगू उरांव, शिव कुमार प्रसाद, बिरेंद्र कुमार राम, नइमूद्यीन खां, अरविंद कुमार, नरेश प्रसाद, राम चंद्र राय, मोहन राम, राम सूरज राम, मंटू कुमार, गोपाल कृष्ण यादव, दिलीप सिंह सोय, सुनीत कुमार, त्रयोगी नारायण झा, मनम सिंह डुंगडुंग, राम चंद्र राम, अजीज कुमार, काशी नाथ पांडेय, बुधन रविदास, पतरस खलखो, दीना नाथ राम, सुदर्शन टोप्पो, रेस्तो बुरू, विश्वनाथ उरांव, जॉन मार्टिन एक्का, कानू राम बानरा, चेरवो उरांव, शंकर बराइक, सदानंद हेंब्रम, विनय कुमार सिंह, रामधारी उरांव, शशिधर प्रसाद सिंह व प्रदीप कुमार शाही शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें