Advertisement
ऑनलाइन घोषणा: जिले की दो पंचायत बनी कैशलेस
बोकारो: ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पूर्व उपायुक्त ने दुगदा पश्चिमी व दुगदा दक्षिणी पंचायत के मुखिया को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. मुख्यमंत्री ने डीसी राय महिमापत रे, चास एसडीओ शशि रंजन, बेरमो एसडीओ कुलदीप चौधरी और दोनों पंचायत के मुखिया रेणु देवी व संतोष कुमार पांडेय को भी बधाई दी. मौके पर मुख्यमंत्री ने […]
बोकारो: ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पूर्व उपायुक्त ने दुगदा पश्चिमी व दुगदा दक्षिणी पंचायत के मुखिया को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. मुख्यमंत्री ने डीसी राय महिमापत रे, चास एसडीओ शशि रंजन, बेरमो एसडीओ कुलदीप चौधरी और दोनों पंचायत के मुखिया रेणु देवी व संतोष कुमार पांडेय को भी बधाई दी.
मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कैशलेस ट्रांजेक्शन से भ्रष्टाचार व कालाधन नियंत्रित होगा. दोनों पंचायत के मुखिया आसपास की पंचायतों को भी कैशलेस होने के लिए प्रेरित करें. मुख्यमंत्री ने दोनों मुखिया से पूछा कि उन्होंने कैशलेस अभियान को लेकर अपनी पंचायत में क्या-क्या गतिविधियां आयोजित की.
डीसी ने बताया-कैसे बनाया अभियान को सफल : डीसी ने सीएम को बताया कि पंचायतों को कैशलेस बनाने के लिए मकानों की संख्या के आधार पर खाताधारियों की संख्या, एटीएम कार्ड व रूपे कार्ड आदि का सर्वेक्षण कराया. इसके बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों, कर्मचारियों, स्वयंसेवकों, बैंक कर्मचारियाें तथा इ-सरल सेवा के कर्मियों को इ-पोस मशीन, इ-वॉलेट आदि के व्यापक प्रचार-प्रसार व प्रशिक्षण दिया गया. स्थानीय दुकानदारों और आम लोगों को को इ-पोस मशीन के साथ साथ पेटीएम आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया गया.
डीसी ने बताया कि दुगदा पश्चिमी में 695 मकान, 286 स्मार्टफोन, 141 दुकान व कुल जनसंख्या 5488 है. यहां पर लगभग 85 इ-पोस मशीन का वितरण कर दिया गया है. सभी घरों
के कम से कम एक व्यक्ति को इ-
वॉलेट के माध्यम से कैशलेस हस्तांतरण का प्रशिक्षण दिया गया है. दुगदा दक्षिणी पंचायत में 660 मकान, 645 स्मार्टफोन, 26 दुकान तथा 16 इ-पोस मशीन तथा कुल जनसंख्या 5548 है.
ये थे उपस्थित : ऑनलाइन उद्घोषणा समारोह में डीडीसी राम लखन प्रसाद गुप्ता, निदेशक डीआरडीए संदीप कुमार, एलडीएम संजय कुमार, डीआइओ एपी त्रिपाठी, डीपीआरओ विकास कुमार हेंब्रम, डीएमएमओ शक्ति कुमार उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement