Advertisement
जैविक उद्यान : नये साल में मिलेगा ”नया समाचार”
बोकारो: सेक्टर-4 स्थित जैविक उद्यान का ‘नया समाचार’ है. उद्यान परिसर में किलकारी गूंजने वाली है. नये साल में उद्यान परिवार बढ़ने वाला है. इसको लेकर उद्यान प्रबंधन काफी उत्साहित है. जो जानवर ‘नया समाचार’ देने वाले हैं, उनका विशेष रूप से ख्याल रखा जा रहा है. खाने-पीने से लेकर प्रतिदिन उनकी एक -एक गतिविधि […]
बोकारो: सेक्टर-4 स्थित जैविक उद्यान का ‘नया समाचार’ है. उद्यान परिसर में किलकारी गूंजने वाली है. नये साल में उद्यान परिवार बढ़ने वाला है. इसको लेकर उद्यान प्रबंधन काफी उत्साहित है. जो जानवर ‘नया समाचार’ देने वाले हैं, उनका विशेष रूप से ख्याल रखा जा रहा है. खाने-पीने से लेकर प्रतिदिन उनकी एक -एक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. उद्यान प्रबंधन को ‘नया समाचार’ नये साल के पहले सप्ताह में ही मिलने की उम्मीद है.
उद्यान परिवार में आधा दर्जन से अधिक सदस्यों की संख्या बढ़ने वाली है. इनमें चीतल हिरण के परिवार में तीन, ब्लैक बक के परिवार में 02, रिसस मंकी के परिवार में 01 मुख्य रूप से शामिल हैं. इसके अलावा लगभग अन्य पशु-पक्षियों का भी ‘नया समाचार’ है, जिनमें तरह-तरह की चिड़ियां भी शामिल हैं. इन सभी का उद्यान प्रबंधन की ओर से खास ख्याल रखा जा रहा है. इनको विटामिन सहित पौष्टिक आहार दिया जा रहा है. 127 एकड़ भू-भाग में फैले जैविक उद्यान में पशु-पक्षियों की संख्या 234 हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement