बोकारो: सेक्टर चार में बीएसएल की जमीन पर कुछ लोग अवैध कब्जा कर गरीबों से रहने के लिए पैसा ले रहे हैं. एक अतिक्रमणकारी की शिकायत लेकर एक महिला गुरुवार को सेक्टर वन स्थित बोकारो महिला आयोग कार्यालय पहुंची.
उसने कहा कि वह सेक्टर चार मारुति शोरूम के पीछे एक झोपड़ी में रहती है. इस जगह पर झोपड़ी बनाने के लिए हमलोगों ने पहले दस हजार रुपये उस अतिक्रमणकारी को दिये थे. झोपड़ी बनाने के बाद मेस का काम शुरू किया. अब वह झोपड़ी का कि राया मांग रहा है. वह अपने साथियों के साथ झोपड़ी में घुस आया और मारपीट की.
फिर धमकी दी कि अगर इस मामले क ो आगे ले जाओगी तो तेरे बच्चे और पति को चाकू से मार दूंगा. बोकारो महिला आयोग कार्यालय में गुरुवार को अलग-अलग कुल 33 मामले आये. इसमें आठ मामलों में वादी-प्रतिवादि मौजूद थे. बाकी मामलों में दूसरे पक्ष उपस्थित नहीं थे. इसके कारण इन मामलों में आयोग द्वारा एक तरफा सुनवाई की गयी और आगे की तारीख दे दी गयी.
आठ मामले पति-पत्नी के थे. इसमें दो मामलों में समझौता करा दिया गया. छह मामलों में समझौता के लिए दोनों पक्ष राजी हुए, लेकिन आयोग उन्हें अपने अवलोकन में रखा हैं. आयोग में आये दो मामले (पति-पत्नी से संबंधित ) अति संवेदन शील थे. जो सिर्फ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष व पति-पत्नी के बीच रखा गया. इसमें समझौता होने की उम्मीद है. सुनवाई में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष हेमलता एस मोहन के साथ एके झा(लीगल एडवाइजर), अमित, ज्योति, पूजा, महिमा सिंह व फैमिली कांउसेलिंग से अंजलि मौजूद थी.