12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सक्रिय आपराधिक गिरोह की सूची तलब

बोकारो: अपराध अनुसंधान विभाग (सीआइडी ) के एडीजी अजय कुमार व आइजी संपत मीणा ने शुक्रवार को कोयला क्षेत्र के डीआइजी के कार्यालय में दुमका, हजारीबाग व कोयला क्षेत्र के डीआइजी के साथ बैठक की. बैठक में तीनों रेंज के अापराधिक गिरोह पर नकेल कसने की रणनीति तैयार की गयी. एडीजी ने सभी रेंज डीआइजी […]

बोकारो: अपराध अनुसंधान विभाग (सीआइडी ) के एडीजी अजय कुमार व आइजी संपत मीणा ने शुक्रवार को कोयला क्षेत्र के डीआइजी के कार्यालय में दुमका, हजारीबाग व कोयला क्षेत्र के डीआइजी के साथ बैठक की. बैठक में तीनों रेंज के अापराधिक गिरोह पर नकेल कसने की रणनीति तैयार की गयी. एडीजी ने सभी रेंज डीआइजी को सक्रिय अापराधिक गिरोह व सरगनाओं को चिह्नित कर सूची तैयार करने का निर्देश दिया. उन्होंने जेल में बंद अपराधियों के अलावा जेल से छूटे अपराधियों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया. उन्होंने जिलावार संगठित अपराध, एक्सटॉर्शन जैसे मामले व संचालित अापराधिक गिरोह के सरगना और सदस्यों के बाबत समीक्षा की. बोकारो में रेलवे ठेका, धनबाद में कोयले में रंगदारी के मामले पर भी चर्चा की गयी.
एडीजी ने वैसे लोगों पर कार्रवाई करने का निर्देश जो अंतर जिला, अंतर राज्य स्तर का अापराधिक गिरोह में सक्रिय हैं. कहा : इस बैठक का उद्देश्य रेंज में आपस में समन्वय बने. अपराधी गिरफ्त में आयें व सक्रिय व नये गिरोह की गतिविधि भी संकलित हो सके. बैठक में कोयला क्षेत्र के डीआइजी साकेत कुमार सिंह, हजारीबाग के डीआइजी, दुमका डीआइजी अखिलेश कुमार झा, धनबाद एसएसपी मनोज रतन चोथे आदि मौजूद थे. गौरतलब है कि पुलिस विभाग ने राज्य के हर जिला से 10-10 सक्रिय व कुख्यात अपराधियों की सूची बनायी है. इसके तहत राज्य में कुल 240 अपराधी चिह्नित किये गये थे. चिह्नित कई अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है. वहीं कुछ अपराधियों पर कार्रवाई करने की योजना है.
साइबर अपराधियों पर कार्रवाई का निर्देश : एडीजी अजय कुमार ने गिरिडीह, जामताड़ा व देवघर के सीमावर्ती इलाके में सक्रिय साइबर अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया. कहा : कैशलेश ट्रांजेक्शन के दौरान इनकी सक्रियता बढ़ सकती है. इसके लिए साइबर थाना खोलने के लिए प्रस्ताव भेजने की बात कही. उन्होंने जामताड़ा के प्रशांत मंडल व फौजदारी अंसारी की गिरफ्तारी जैसी कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
कार्रवाई पर किया संतोष व्यक्त : एडीजीएम बोकारो में राजेश सिंह गिरोह के बिट्टू व सोनू सरदार की गिरफ्तारी शहनवाज पर सीसीए लगाने की कार्रवाई पर संतोष व्यक्त किया. वहीं धनबाद के सूरज सिंह सिंह गिरोह के शिव शर्मा तथा अन्य नौ सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई के लिए बधाई दिया. एडीजी ने गिरिडीह जिले के कुख्यात अपराधी विजय हांसदा की गिरफ्तारी पर भी प्रसन्नता व्यक्त की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें