सुविधा के एवज में विभाग के शुल्क में वृद्धि की गयी है. जैसे सामान्य केस के लिए अग्रिम शुल्क 6400 रुपया के एवज में अब 10 हजार जमा करना होगा. इसी तरह अन्य विभाग के शुल्क में भी इजाफा किया गया है.बीजीएच में एक लंबे अरसे बाद शुल्क में वृद्धि की गयी है. प्रबंधन ने अस्पताल की सुविधा में बढ़ोतरी व मरीजों की सेवा बढ़ाने के उद्देश्य से शुल्क में वृद्धि की है. दूसरी, ओर अस्पताल के संचालन में जितना खर्च प्रबंधन को उठाना पड़ रहा था, उससे भी कम आय हो रही थी. इन्हीं कारणों से शुल्क में बढ़ोतरी की गयी है.
Advertisement
बीजीएच : सुविधा के साथ शुल्क में इजाफा
बोकारो: बोकारो इस्पात संयंत्र की ओर से संचालित बोकारो जेनरल अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सुविधा में इजाफा किया गया है. मरीजों को साफ बेडसीट के साथ सहयोगी को सफाई व सुरक्षा मिलेगी. इस एवज में लोगों को थोड़ा ज्यादा पैसा देना होगा. पांच दिसंबर से नया शुल्क लागू भी हो गया है. सुविधा […]
बोकारो: बोकारो इस्पात संयंत्र की ओर से संचालित बोकारो जेनरल अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सुविधा में इजाफा किया गया है. मरीजों को साफ बेडसीट के साथ सहयोगी को सफाई व सुरक्षा मिलेगी. इस एवज में लोगों को थोड़ा ज्यादा पैसा देना होगा. पांच दिसंबर से नया शुल्क लागू भी हो गया है.
बीजीएच में इलाज का नया शुल्क
कंसल्टेशन चार्ज ओपीडी/इंडोर 300
एसपी : आइएम/आइवी व सबकटनुवश इंजेक्शन चार्ज 50
एसपी : ड्रेसिंग चार्ज माइनर 120
एसपी : ड्रेसिंग चार्ज मेजर 500
ऑब्जर्वेशन चार्ज प्रति घंटा (कैजुअल्टी) 200
एडंवास डिपॉजिट
ए) जेनरल केस 10000
बी) सर्जिकल केस 15000
नर्सरी 500
ऑब्जर्वेशन कैजुअल्टी प्रति घंटा 200
जेनरल वार्ड 400
सीसीयू 3000
सुश्रुत वार्ड सिंगल रूम 2500
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement