परीक्षा में 50 वैकल्पिक प्रश्नों के जवाब देने के लिए 45 मिनट का समय दिया गया. प्रतियोगिता का स्पांसर गोल आइआइटी-जेइइ मेडिकल है. वीक्षक की भूमिका एआरएस पब्लिक स्कूल व जीजीपीएस स्कूल के शिक्षकों ने निभायी. परीक्षा का परिणाम शनिवार को जारी होगा. इसके बाद तीसरे चरण में सेमीफाइनल और चौथे चरण की फाइनल परीक्षा रांची में होगी.
परीक्षा के बाद सभी स्कूल चैंपियन को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. इनमें जूनियर ग्रुप से जीजीपीएस बोकारो के सौहार्द दत्त व प्रेम कुमार, एआरएस पब्लिक स्कूल से आकाश कुमार व रवि कुमार पांडेय, सरदार पटेल पब्लिक स्कूल से रीमा पॉल व राहुल कुमार, डीएवी-4 से शुभम कुमार व राहुल राज, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल बोकारो से शुभम कुमार महतो व दिनेश कुमार, सीनियर ग्रुप में सरदार पटेल पब्लिक स्कूल के विकास कुमार व अभिषेक कुमार शामिल हैं.