22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेंटीकॉस्टल एसेंबली स्कूल .यीशु तू है मेरा मार्ग सत्य जीवन…

बोकारो: शांति व भाईचारे का संदेश लोगों के साथ बांटने के लिए क्रिसमस के अवसर पर सेक्टर-12 स्थित ‘दी पेंटीकॉस्टल असेंबली स्कूल’ में शुक्रवार को ‘सांग्स ऑफ द सीजन’ कार्यक्रम हुआ. शुरुआत विद्यालय निदेशक डॉ डीएन प्रसाद व प्राचार्या रीता प्रसाद के ईश र्वंदना से हुई. डॉ करुणा प्रसाद ने अपने स्वागत भाषण दिया. मुख्य […]

बोकारो: शांति व भाईचारे का संदेश लोगों के साथ बांटने के लिए क्रिसमस के अवसर पर सेक्टर-12 स्थित ‘दी पेंटीकॉस्टल असेंबली स्कूल’ में शुक्रवार को ‘सांग्स ऑफ द सीजन’ कार्यक्रम हुआ. शुरुआत विद्यालय निदेशक डॉ डीएन प्रसाद व प्राचार्या रीता प्रसाद के ईश र्वंदना से हुई. डॉ करुणा प्रसाद ने अपने स्वागत भाषण दिया. मुख्य अतिथि संत जेवियर्स स्कूल के प्राचार्य फादर साजू बैस्टियन थे. विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने ‘गॉड रेस्ट ये मेरी जेन्टलमेन’ व ‘कम दे टोल्ड मी’ गीत गाया गया.
क्लास 8 के विद्यार्थियों के ने ‘ये फिजा, ये मौसम’ गीत पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया. विद्यालय की शिक्षिकाओं ने ‘बख्श दिया, बेटा बख्श दिया’ गीत पर सुदंर समूह नृत्य प्रस्तुति दी. ट्रिनीटी थेयोलोजिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने ‘गगन में चमका ऐसा सितारा’ गाने की सुंदर प्रस्तुति दी. क्लास 7 से 12 के बच्चों ने क्रिसमस के उमंग को दर्शाते हुए ‘इंग्लिश क्वायर’ की प्रस्तुति दी. संडे स्कूल की कक्षा एक से दो के छोटे बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किया. ट्रिनीटी थेयोलोजिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने लघुनाटिका ‘सम्बडीज ऐंजल’ पेश किया.
चला भइया रे, चला बहिन रे…
क्लास 3-5 के बच्चाें ने ‘यीशु तू है मेरा मार्ग सत्य जीवन’ गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया. संडे स्कूल के क्लास 5 व 7 के बच्चों ने ‘तुम दुनिया के नूर हो’ व क्लास 8-12 के बच्चों ने ‘चला भइया रे, चला बहिन रे’ गीत नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का अंत ‘फरिश्ते गा रहे हैं’ गाने के साथ हुआ. मुख्य अतिथि फादर साजू ने क्रिसमस की बधाई दी. कहा : प्रभु यीशु मसीह का जन्म – जीवन का मृत्यु पर, अच्छाई का बुराई पर व प्रेम का घृणा पर विजय का संदेश देता है. उन्होंने आने वाले नववर्ष के लिए सभों को शुभकामना देते हुए सभी से प्रेम और शांति बांटने को कहा.
टीचर-स्टूडेंट्स को मिला तोहफा : मुख्य अतिथि फादर साजू ने संडे स्कूल के बच्चों, कार्यक्रम में भाग लेने वाले अन्य विद्यार्थियों, संडे स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं व वोलेन्टीयरस को विद्यालय प्रबंधन की तरफ से क्रिसमस के तोहफे दिये. संडे स्कूल में शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए 12 बच्चों को पुरस्कृत किया गया. इनमें आशुतोष प्रसाद, दिव्या कुमारी, प्रेरणा कुमारी, अनीषा कुमारी, दीपिका चैटर्जी, ऐंजल बोटोमली, उजैनी, अंश राज किस्कू, कौर फातिमा, गुरदीप कौर, कनीज फातिमा, स्मृति प्रसाद शामिल हैं.
शांति व सद्भावना का संदेश
प्राचार्या रीता प्रसाद ने कहा : क्रिसमस की खुशियां तोहफों से नहीं मिलती, बल्कि गौशाला की चरनी में कपड़े से लिपटे उस बालक के जन्म की खुशी को महसूस करने से मिलती है, जिसको परमपिता परमेश्वर ने हमारे उद्धार के लिए इस जगत में भेजा है. ‘शांति का राजकुमार – प्रभु यीशु’ का जन्मदिन सभी लोगों के लिए शांति व सद्भावना का संदेश है. निदेशक डीएन प्रसाद ने मुख्य अतिथि सहित स्कूल के शिक्षक -शिक्षिकाओं व विद्यार्थियों को क्रिसमस व नये वर्ष की शुभकामना दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें