28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंचल निरीक्षक के निधन विभिन्न जगहों पर जताया शोक

बोकारो. बोकारो सिविल कोर्ट के वरीय अधिवक्ता सह पूर्व उपाध्यक्ष शिव भूषण तिवारी के निधन पर बुधवार को कैंप दो कोर्ट परिसर में शोकसभा की गयी. इसमें इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स, पीपुल्स फॉर जस्टिस, बोकारो एडवोकेट क्लब व महिला एडवोकेट क्लब ने संयुक्त रूप अधिवक्ता के निधन पर शोक प्रकट किया. शोक व्यक्त करने वालों […]

बोकारो. बोकारो सिविल कोर्ट के वरीय अधिवक्ता सह पूर्व उपाध्यक्ष शिव भूषण तिवारी के निधन पर बुधवार को कैंप दो कोर्ट परिसर में शोकसभा की गयी. इसमें इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स, पीपुल्स फॉर जस्टिस, बोकारो एडवोकेट क्लब व महिला एडवोकेट क्लब ने संयुक्त रूप अधिवक्ता के निधन पर शोक प्रकट किया.

शोक व्यक्त करने वालों में अधिवक्ता रणजीत गिरि, रंजन कुमार मिश्रा, संजय कुमार प्रसाद, प्रवीण कुमार, फटिकचंद्र सिंह, आनंद प्रकाश, विमल कुमार मंडल, बासुदेव महतो, विष्णु प्रसाद नायक, कालीपद मांझी आदि मौजूद थे. एक अन्य खबर के अनुसार जिला भू अर्जन कार्यालय में पदस्थापित अंचल निरीक्षक अशोक कुमार सिंह का इलाज के क्रम में मंगलवार की रात कोलकाता में निधन हो गया. जानकारी मिलने पर बुधवार को जिला समाहरणालय में शोकसभा की गयी. इसमें डीसी राय महिमापत रे, एसपी वाइएस रमेश के अलावा जिला के अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे. शोकसभा के बाद समाहरणालय में छुट्टी कर दी गयी.

बताते चलें कि अंचल लिपिक अशोक सिंह पर एक व्यक्ति ने एनएच के भूमि के मुआवजा देने में गड़बड़ी का आरोप लगाया था. वहीं उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी थी. फरवरी माह में समाहरणालय के बाथरूम में गिर गय थे, जिससे उनके सिर में चोटे आयी. उन्हें बीजीएच में भर्ती कराया गया था. चार माह इलाज के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए कोलकाता ले जाया गया था. जहां उनका निधन हो गया.

पेटरवार. पेटरवार अंचल सह प्रखंड कार्यालय के सभागार में शोक सभा की गयी. अध्यक्षता अंचल अधिकारी विजय सिंह विरुवा ने की. अंचल सह प्रखंड कार्यालय में दोपहर के बाद कोई काम नहीं हुआ. मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी विजय कुमार, अंचल निरीक्षक अनिल कुमार, प्रेम लाल महतो, सुनील कुमार सिंह, सदानंद दुबे, धनेश्वर महतो, दशरथ मांझी, ललन कुमार, प्रदीप कुमार, दीपक कुमार, बृजनंदन कुमार, देवचंद मांझी, सुभाष चौधी, श्यामल कुमार आदि मौजूद थे.
जैनामोड़. जरीडीह में हुई शोक सभा में अंचल के नाजीर कुमार गौतम, बीडीओ रिंकू कुमारी, सीडीपीओ प्रियंका रानी, थाना प्रभारी राधा कुमारी, एसआइ बालकृष्ण झा, रामजी साह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें