शोक व्यक्त करने वालों में अधिवक्ता रणजीत गिरि, रंजन कुमार मिश्रा, संजय कुमार प्रसाद, प्रवीण कुमार, फटिकचंद्र सिंह, आनंद प्रकाश, विमल कुमार मंडल, बासुदेव महतो, विष्णु प्रसाद नायक, कालीपद मांझी आदि मौजूद थे. एक अन्य खबर के अनुसार जिला भू अर्जन कार्यालय में पदस्थापित अंचल निरीक्षक अशोक कुमार सिंह का इलाज के क्रम में मंगलवार की रात कोलकाता में निधन हो गया. जानकारी मिलने पर बुधवार को जिला समाहरणालय में शोकसभा की गयी. इसमें डीसी राय महिमापत रे, एसपी वाइएस रमेश के अलावा जिला के अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे. शोकसभा के बाद समाहरणालय में छुट्टी कर दी गयी.
बताते चलें कि अंचल लिपिक अशोक सिंह पर एक व्यक्ति ने एनएच के भूमि के मुआवजा देने में गड़बड़ी का आरोप लगाया था. वहीं उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी थी. फरवरी माह में समाहरणालय के बाथरूम में गिर गय थे, जिससे उनके सिर में चोटे आयी. उन्हें बीजीएच में भर्ती कराया गया था. चार माह इलाज के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए कोलकाता ले जाया गया था. जहां उनका निधन हो गया.