बोकारो. उत्कर्ष सिंह की नाबाद शतकीय पारी के बाद विनायक विक्रम व अयान चौधरी की घातक गेंदबाजी की मदद से झारखंड ने सौराष्ट्र को कुच बिहार ट्रॉफी अंडर 19 चार दिवसीय क्रिकेट मैच के तीसरे दिन ही पारी व 135 रनों से हरा दिया. झारखंड को बोनस अंकों सहित कुल सात अंक मिला. बोकारो जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में सेक्टर 4 बीएसएल क्रि केट स्टेडियम में मैच के तीसरे दिन बुधवार को झारखंड ने पहली पारी में 315 /8 से आगे खेलते हुए 22 रन जोड़े और दोनों विकेट गंवा दिये. उत्कर्ष सिंह 357 गेंदों का सामना कर 12 चौकों और दो छक्के की मदद से 129 रनों पर नाबाद रहे.
इस तरह झारखंड ने अपनी पहली पारी में 337 रनों का स्कोर बनाया व 228 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त ली. सौराष्ट्र की ओर से करण ने 80 रन देकर तीन, देवांग करमटा, करण मालमडी व प्रणव कारिया को दो-दो व चेतन सकारिया को एक विकेट मिला.
सौराष्ट्र की दूसरी पारी में फिर झारखंड के फिरकी गेंदबाजों की चली और पूरी टीम 45.4 ओवर में मात्र 93 रनों पर समेट दिया. केविन जीवराजनी ने 17, निकेत जोशी ने 16 व विश्वराज सिंह जडेजा ने 15 रन बनाये. झारखंड की ओर से विनायक विक्रम ने 13.4 ओवर में 26 रन देकर पांच विकेट, अयान चौधरी ने 14 ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट व अनुकूल राय ने 13 ओवर में 20 रन देकर दो विकेट लिये. छह मैचों के बाद झारखंड के खाते में कुल 29 अंक हो गये हैं.