बोकारो: चास अनुमंडल के नये एसडीएम श्याम नारायण राम ने सोमवार को अपना पदभार ग्रहण किया. वह इससे पहले दुमका एसडीएम थे. वह बीपीएससी के 41वें बैच के अधिकारी हैं.
डॉ संयज सिंह ने उन्हें पदभार दिया. प्रभात खबर से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया : अनुमंडल में लॉ एंड ऑर्डर बनाये रखना उनकी प्राथिकता है. चास अनुमंडल में उनका तबादला पहले ही हुआ, पर इलेक्ट्रोस्टील में हो रहे आंदोलन के कारण पुराने एसडीएम डॉ संजय सिंह डीसी के निर्देश पर पदभार नहीं दे रहे थे. आंदोलन शांत होते ही श्री सिंह ने पदभार सौंप दिया.
डॉ संजय सिंह बने बोकारो एसी : चास एसडीएम डॉ संजय सिंह ने सोमवार को बोकारो के अपर समाहर्ता का पदभार संभाला. अशोक खेतान ने श्री सिंह को पदभार दिया. श्री सिंह बोकारो जिले के चास अनुमंडल में एसडीएम पद पर कायर्रत थे. श्री खेतान को को अभी कहीं का भी पदभार नहीं मिला है.