बोकारो: कैंप दो स्थित उपायुक्त कार्यालय में सोमवार को बैठक हुई. अध्यक्षता डीसी उमाशंकर सिंह ने की. इसमें विभिन्न प्रखंडों के मतदान केंद्रों पर गंभीरता से विचार किये गये. साथ ही प्रखंडों के मतदान केंद्रों के परिवर्तन के संदर्भ में रिपोर्ट भी मांगी गयी.
उपायुक्त श्री सिंह ने कहा : वैसे मतदान केंद्र, जिनका भवन जजर्र है, पूर्व निर्धारित मतदान केंद्र काफी दूर स्थित है. इस परिस्थिति में बूथ परिवर्तन के लिए प्रस्ताव भेजा जायेगा. लेकिन इस संदर्भ में संबंधित प्रखंड के बीडीओ का भौतिक सत्यापन प्रतिवेदन जरूरी है.
इसी के आधार पर प्रस्ताव स्वीकृति के लिए चुनाव आयोग को भेजा जायेगा. जब पर्याप्त कारण होगा, तब ही बूथ परिवर्तन को स्वीकृति के लिए भेजा जायेगा.
बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों से भी इस संबंध में सुझाव मांगे गये हैं. बैठक में बेरमो एसडीएम राहुल कुमार सिन्हा, कार्यपालक दंडाधिकारी महावीर प्रसाद, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी राकेश दूबे, डीपीआरओ रवि कुमार सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे.