आवास लाइसेंस . आवास आवंटन शुरू
Advertisement
30 दिनों तक ही मान्य होगा एलॉटमेंट ऑर्डर
आवास लाइसेंस . आवास आवंटन शुरू बोकारो : बीएसएल आवास लाइसेंस योजना-2016 के तहत क्वार्टर आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. वरीयता सूची के आधार पर बीएसएल व बीपीएससीएल के पूर्व कर्मचारी या उनके आश्रितों को बीएसएल प्रबंधन की ओर से ‘एलॉटमेंट ऑर्डर’ भेज दिया गया है. ‘एलॉटमेंट ऑर्डर’ जारी तिथि से 30 दिन […]
बोकारो : बीएसएल आवास लाइसेंस योजना-2016 के तहत क्वार्टर आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. वरीयता सूची के आधार पर बीएसएल व बीपीएससीएल के पूर्व कर्मचारी या उनके आश्रितों को बीएसएल प्रबंधन की ओर से ‘एलॉटमेंट ऑर्डर’ भेज दिया गया है. ‘एलॉटमेंट ऑर्डर’ जारी तिथि से 30 दिन के लिए ही मान्य होगा. मतलब, 30 दिन के अंदर सभी पैसा जमा कर देना है. अगर पैसा जमा नहीं हुआ तो ‘एलॉटमेंट ऑर्डर’ स्वयं रद्द हो जायेगा. ‘आवास लाइसेंस योजना-2016’ से संबंधित सर्कुलर 14 सितंबर 2016 को निकला था.
एसबीआइ मुख्य शाखा में जमा होगी राशि : इच्छुक लोगों को भारतीय स्टेट बैंक की सेक्टर 04 स्थित मुख्य शाखा में डिपॉजिट करना होगा. स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के खाता संख्या 10887277388 में पैसा जमा करना होगा. जिन लोगों का खाता एसबीआइ की शाखा में है, उन्हें नेट बैंक व ट्रांसफर/डिपॉजिटिंग के जरिये पैसा जमा करना होगा. जिनका खाता एसबीआइ में नहीं है, उन्हे एनइएफटी से पैसा जमा करना होगा.
… तो कैंसिल हो जायेगा एलॉटमेंट : एलॉटमेंट प्राप्त लोगों का बोकारो में पहले से कोई घर नहीं होना चाहिए. न ही कोई व्यवसाय स्थापित होना चाहिए. ऐसी स्थिति में र्क्वाटर एलॉटमेंट रद्द हो सकता है.
इसके अलावा पहले से कंपनी का कोई क्वार्टर एलॉट नहीं होना चाहिए. सर्कुलर के नियम को पूरा करने वाले इच्छुक लोगों को ही क्वार्टर एलॉट होगा. इसके अलावा किसी का भी एलॉटमेंट नहीं होगा.
पहचान पत्र के साथ नगर सेवा में संपर्क करें
आवास आवंटन आदेश की प्रति 14 दिसंबर तक प्राप्त की जा सकती है. इसके लिए आवंटी पहचान पत्र के साथ नगर सेवा विभाग में संपर्क कर सकते हैं. एक जनवरी 2006 से 31 अगस्त 2016 की अवधि के दौरान रिटायर कर्मियों को योजना के तहत लाइसेंस पर आवास आवंटित किया गया है. आवास के लिये सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर 1,50,000 रुपये मात्र व अन्य शुल्क के तौर पर 39,710 रुपये मात्र जमा करना है. विस्थापित श्रेणी के आवेदकों को सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर 50 प्रतिशत कम राशि जमा करनी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement