Advertisement
बरमसिया व मानपुर में बनेगा विद्युत सब स्टेशन
चास: चंदनकियारी क्षेत्र के बरमसिया व मानपुर में विद्युत सब स्टेशन बनाया जायेगा. इसके लिए वार्षिक बजट बनाकर विभाग को भेजा दिया गया है. यह कहना है चास सर्किल के विद्युत अधीक्षण अभियंता नरेश प्रसाद का. वह गुरुवार को चास सर्किल कार्यालय में विभाग की आयोजित समीक्षा बैठक में बोल रहे थे. कहा : गरमी […]
चास: चंदनकियारी क्षेत्र के बरमसिया व मानपुर में विद्युत सब स्टेशन बनाया जायेगा. इसके लिए वार्षिक बजट बनाकर विभाग को भेजा दिया गया है. यह कहना है चास सर्किल के विद्युत अधीक्षण अभियंता नरेश प्रसाद का. वह गुरुवार को चास सर्किल कार्यालय में विभाग की आयोजित समीक्षा बैठक में बोल रहे थे. कहा : गरमी आने से पूर्व आपूर्ति व्यवस्था को ठीक कर लेना है. जरूरत के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत सब स्टेशन का निर्माण किया जायेगा.
नोदबंदी का नहीं मिला लाभ : उन्होंने राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए कहा : नोट बंदी का फायदा चास सर्किल को नहीं मिला. मात्र 28 लाख ही राजस्व उगाही में बढ़ोतरी हुई. इस दिशा में उपभोक्ताओं के बीच सही ढंग से प्रचार-प्रसार नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष का अब काफी कम दिन बचा है. इसलिए सभी राजस्व उगाही में हर हाल में निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लेना है. श्री प्रसाद ने कहा : फुदनीडीन सब स्टेशन को मार्च तक चालू कर दिया जायेगा.
वहीं बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी में सब स्टेशन को इस माह के अंत तक चालू कर दिया जायेगा. मौके पर कार्यपालक तेनुघाट सोमा अइद, बंसत कुमार, रविंद्र कुमार, सहायक विद्युत अभियंता अनिल सिंह सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement