बोकारो : कांग्रेस पार्टी हमेशा विकास की पक्षधर रही है. पार्टी चाहती है कि बोकारो में हवाई अड्डा का निर्माण हो. विकास का काम ज्यादा से ज्यादा हो. लेकिन विकास के नाम पर विनाश पार्टी को मंजूर नहीं है. जिला प्रशासन दुंदीबाद बाजार को नया मोड़ बस स्टैंड में ले जाने की बात कर रहा है. पार्टी की मांग है कि बाजार के दुकानदारों को हटाने से पूर्व यह बताया जाये कि कैसे थोक व खुदरा व्यवसायियों को व्यवस्थित किया जायेगा. यह बातें बोकारो जिला कांग्रेस अध्यक्ष मंजूर अंसारी ने गुरुवार को कही. सेक्टर चार ए स्थित कमेटी कार्यालय में पत्रकारों से जिलाध्यक्ष श्री अंसारी ने कहा : आश्चर्य की बात यह है कि एक तरफ दुंदीबाद को हटाया जा रहा है.
दूसरी ओर बकरी बाजार जो ग्रीन लैंड क्षेत्र में है, वहां ज्वलंत पदार्थ (पेट्रोल पंप) के लिए जमीन आवंटित किया गया है. विमल कृष्ण चौबे, लाल मोहन लायक, अशोक श्रीवास्तव, मनोज राय, मनोज कुमार, जमील अख्तर, जुबिल अहमद, सगीर अंसारी, निजाम अंसारी, अब्दुल मन्नान, सविता तिवारी आदि मौजूद थे.
50 प्रतिशत दुकान विस्थापितों को मिले : विस्थापित संयुक्त परिवार की बैठक राम लखन महतो की अध्यक्षता व चौहान महतो के संचालन में हुई. परिवार के सदस्यों ने कहा : दुंदीबाद को स्थानांतरित कर नयामोड़ बस स्टैंड में बसाने का काम सराहनीय है. परिवार की मांग है कि जितनी भी दुकान का आवंटन हो. उसमें 50 प्रतिशत विस्थापित बेरोजगारों को रोजगार के लिए आवंटित किया जाये. राम लखन महतो, हसनुल्लाह अंसारी, हेमलाल सोरेन, प्रताप सिंह, शंकर लाल गोप आदि मौजूद थे.