बोकारोः यूथ होस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (वाइएचएआइ) के सदस्यों की बैठक रविवार को सेक्टर तीन स्थित बोकारो पब्लिक स्कूल में हुई. इसमें स्टेट चेयर पर्सन शिवेंद्र दुबे मुख्य अतिथि थे. मंच का संचालन जयदीप सरकार ने किया. एमडी द्विवेदी ने ह्य फिदर फ्रेंड ऑफ बोकारो नाम से डाक्यूमेंट्री पेश की. श्री दुबे ने बताया : आठ मार्च को विद्यार्थियों के लिए इंटर स्कूल ट्रेकिंग का आयोजन होगा.
संस्था की ओर से अप्रैल में इंटर स्कूल साइकिल रैली निकाली जायेगी. रक्तदान शिविर भी लगाया जायेगा. संस्था विद्यार्थियों के लिए ट्रेकिंग ऑन पारसनाथ पर्वत का भी आयोजन किया जायेगा. मौके पर बीपीएस के प्राचार्या डॉ हेमलता विश्वास, डॉ निर्मल डे, शत्रुघ्न सिन्हा, जयंत विश्वास आदि मौजूद रहे.