बोकारो: तड़के सुबह से हल्की बूंदा-बांदी ने मौसम का रुख बदल गया है. बारिश की वजह से ठंड बढ़ी है. अलमारी में रखे जैकेट और स्वेटर को फिर से वापस निकालना पड़ा. चर्चा हो रही है इस मौसम को क्या हो गया है.
क्यों मौसम बैक गियर में जा रहा है. वहीं इस मौसम का लुत्फ उठाते भी कई दिखे. चाय-पकौड़े के साथ मौज मस्ती का भी बहाना मिल गया.
परेशानी हुई तो स्कूली बच्चों को. जिन्हें सुबह उठ कर स्कूल जाना था. बिन मौसम छतरी के साथ बच्चे स्कूल गये. कई अभिभावकों ने मौसम को देखते हुए स्कूल जाने से बच्चों को रोक दिया. बताया जा रहा है कि यह बारिश देश के कई हिस्से में हो रहा है. बिहार में तेज बारिश हो रही है. यूपी और दिल्ली का भी यहीं हाल है. जानकार बताते हैं कि ऐसी ठंड से बचने की जरूरत है. जाती हुई ठंड अच्छी बात नहीं. खास कर नवजात को इस ठंड में काफी संभालना पड़ता है.