25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट्रोल पंप पर बिना कैश मिलेगा तेल

बोकारो: ओह ! पेट्रोल खत्म हो गया. पैकेट में कैश भी नहीं. अब क्या होगा. फिक्र क्यों करते हो. बोकारो के सभी पेट्रोल पंप कैशलेस हो गये हैं. 18 दिसंबर के बाद दोस्तों से कुछ इसी अंदाज में बात सुनने को मिलेगा. बोकारो जिला के सभी पेट्रोल पंप कैशलेस होने जा रहे हैं. इतना ही […]

बोकारो: ओह ! पेट्रोल खत्म हो गया. पैकेट में कैश भी नहीं. अब क्या होगा. फिक्र क्यों करते हो. बोकारो के सभी पेट्रोल पंप कैशलेस हो गये हैं. 18 दिसंबर के बाद दोस्तों से कुछ इसी अंदाज में बात सुनने को मिलेगा. बोकारो जिला के सभी पेट्रोल पंप कैशलेस होने जा रहे हैं. इतना ही नहीं एक दर्जन से अधिक पेट्रोल पंप में अलग से कैशलेस लेन भी बनाया जायेगा. बोकारो में विभिन्न कंपनी के 62 पेट्रोल पंप हैं. जहां से हर दिन औसतन 1.5 लाख लीटर डीजल व 1.20 लाख लीटर पेट्रोल की बिक्री होती है.

कार्ड के अलावा मोबाइल से करें पेमेंट : पेट्रोल पंप में पेमेंट करने के लिए ग्राहकों को डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करना होगा. इसके लिए सभी पेट्रोल पंप संचालकों ने पीओएस मशीन के लिए संबंधित बैंक के पास आवेदन दिया है. डेबिट कार्ड के अलावा ग्राहक ई-वॉलेट का इस्तेमाल कर सकेंगे. ग्राहकों की सुविधा के लिए संचालकों ने पेटीएम, ई-बडी जैसे कई डिजिटल प्लेटफाॅर्म से अदायगी की योजना बनायी है. इस संबंध में इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम व भारत पेट्रोलियम के अधिकारियों की बैठक शुक्रवार को धनबाद में हुई. बैठक में कैशलेस योजना पर चर्चा की गयी.
उषा ऑटोमोबाइल से हुई शुरुआत : शनिवार को बोकारो हवाई अड्डा के पास स्थित उषा ऑटोमोबाइल में कैशलेस लेन की शुरुआत हुई. उद्घाटन बोकारो डीसी राय महिमापत रे ने किया. इंडियन ऑयल धनबाद के एसडीआरएस माणिक विश्वास ने कहा : कैशलेस सिस्टम समय की मांग है. इससे ग्राहकों को फायदा होगा. मौके पर चास एसडीएम शशिरंजन, इंडियन ऑयल के मैनेजर जाहिद शाहिद, प्रकाश भारती, उत्कल मुखर्जी समेत कई मौजूद थे.
चेंज की किल्लत से मिलेगी आजादी
पेट्रोल पंप के कैशलेस होने से ग्राहक व संचालक को बराबर रूप से फायदा होगा. अक्सर पेट्रोल पंप में चेंज की कमी के कारण खटपट की स्थिति बनती है. मजबूरी में कभी ज्यादा-कभी तेल की खरीदारी करनी पड़ती है. कैशलेस होने से ग्राहक मन मुताबिक राशि का ईंधन खरीद पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें