सभी बंद समर्थकों को हाइ कोर्ट के निर्देश का पालन करना होगा. यह बातें डीसी राय महिमापत रे ने बुधवार को बोकारो समाहरणालय स्थित अपने कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में कही. डीसी ने कहा कि 25 नवंबर को झारखंड बंद के दौरान जरीडीह थाना में एक वाहन को जलाने के मामले में जिला प्रशासन की ओर से सभी विपक्षी राजनीतिक दलों को नोटिस भेज कर छह लाख की क्षतिपूर्ति जमा करने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए 14 दिनों का समय दिया गया है. डीसी ने कहा कि बंदी के दौरान दोनों एसडीएम व सभी एसडीपीओ को सुबह से गश्ती करेंगे. साथ ही सभी थाना को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया.
BREAKING NEWS
बंद के दौरान संपत्ति को नुकसान हुआ तो वसूलेंगे क्षतिपूर्ति
बोकारो: आदिवासी संगठन द्वारा दो दिसंबर को घोषित झारखंड बंद को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी व सुरक्षा तैनात किये जायेंगे. बंद के दौरान किसी भी संपत्ति की क्षति पहुंचाने पर क्षतिपूर्ति वसूली जायेगी. सभी बंद समर्थकों को हाइ कोर्ट के निर्देश का […]
बोकारो: आदिवासी संगठन द्वारा दो दिसंबर को घोषित झारखंड बंद को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी व सुरक्षा तैनात किये जायेंगे. बंद के दौरान किसी भी संपत्ति की क्षति पहुंचाने पर क्षतिपूर्ति वसूली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement