Advertisement
बीएसएल : पानी के लिए भी कर्मियों को देना होगा पैसा
बोकारो: बोकारो इस्पात संयंत्र के अधिकारी व कर्मियों को अब क्वार्टर व बिजली के साथ-साथ पानी का भी शुल्क देना पड़ेगा. अलग-अलग टाइप के आवासों के लिए अलग-अलग पानी का किराया निर्धारित किया गया है. पानी का किराया एक सितंबर 2016 भुगतान करना है. पानी का बिल अधिकारी व कर्मियों के अक्तूबर के पे-स्लीप में […]
बोकारो: बोकारो इस्पात संयंत्र के अधिकारी व कर्मियों को अब क्वार्टर व बिजली के साथ-साथ पानी का भी शुल्क देना पड़ेगा. अलग-अलग टाइप के आवासों के लिए अलग-अलग पानी का किराया निर्धारित किया गया है.
पानी का किराया एक सितंबर 2016 भुगतान करना है. पानी का बिल अधिकारी व कर्मियों के अक्तूबर के पे-स्लीप में दर्शाया गया है, इसका वितरण सोमवार से शुरू हो गया. यहां उल्लेखनीय है कि ‘प्रभात खबर’ के 20 अगस्त 2016 के अंक में पेज तीन पर ‘बीएसएल कर्मियों को देना होगा पानी का शुल्क’ शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई थी. सेल प्रबंधन ने बोकारो सहित अन्य इकाइयों को पानी का शुल्क लेने से संबंधित प्रस्ताव चार अगस्त 2016 को भेजा था. सेल प्रबंधन-नयी दिल्ली की ओर से इस बारे में संबंधित इकाइयों के लिए सीइओ का मंतव्य मांगा गया था. बोकारो को छोड़ कर सेल की अन्य इकाइयों में अगस्त 2016 से ही पानी का शुल्क लगना शुरू हो गया था. बीएसएल में पानी का शुल्क एक सितंबर से लिया जायेगा. बीएसएल प्रबंधन ने अलग-अलग टाइप के क्वार्टर के लिए अलग-अलग पानी का शुल्क निर्धारित किया है. मतलब, अब बीएसएल कर्मियों को पानी का शुल्क भी देना होगा.
अब तक पानी के लिए कोई शुल्क नहीं : अब कर्मचारियों व अधिकारियों को आवंटित आवास के अनुसार वेतन से प्रत्येक माह पानी शुल्क की कटौती कर ली जायेगी. फिलहाल, बोकारो इस्पात संयंत्र से जुड़े कर्मचारियों व अधिकारियों से पानी के एवज में कोई शुल्क नहीं वसूला जाता है.
इस्पात प्रबंधन फिलहाल लीज व व्यावसायिक उपयोग वाले आवास व प्लॉट से ही पानी का शुल्क वसूल रहा है. लेकिन, अब विभिन्न सेक्टरों में रहने वाले बीएसएल अधिकारियों व कर्मियों से भी पानी का शुल्क वसूला जायेगा. पे-स्लीप के अनुसार वेतन से पानी का पैसा कटना शुरू हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement