लेकिन सेहत में किसी प्रकार की सुधार नहीं आते देख श्री सिंह के परिवार के सदस्यों व समर्थकों की राय से नयी दिल्ली स्थित फ्रोटिज अस्पताल में चिकित्सा कराने का फैसला लिया गया है. गौरतलब है कि बीते छह माह पूर्व एक सड़क दुर्घटना में श्री सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये थे. तभी से श्री सिंह स्पाइनल कोड की दर्द से परेशान थे.
इस कारण इन दिनों श्री सिंह चिकित्सकों की सलाह पर घर पर आराम किया. इसके बाद भी सेहत में सुधार नहीं हुआ. श्री सिंह के पुत्र मजदूर नेता संग्राम सिंह ने बताया कि 29 नवंबर को फ्रोटिज अस्पताल में भरती करा दिया जायेगा. जरूरत पड़ी तो स्पाइनल कोड का आॅपरेशन भी कराया जायेगा. श्री सिंह के साथ गुरुदास मोदक, संजय प्रमाणिक भी नयी दिल्ली गये हैं.