28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं शांतिपूर्ण तो कहीं चली लाठी

छात्र संघ चुनाव. आरवीएस को छोड़ बाकी जगह मतदान शांतिपूर्ण आरवीएस सेक्टर 12 में छह घंटे तक रस्साकशी बोकारो : छात्र संघ चुनाव 2016 चास-बोकारो के पांच कॉलेजों में रविवार को संपन्न हो गया. आरवीएस सेक्टर 12 काे छोड़ बाकी कॉलेजों में मतदान शांतिपूर्ण हुआ. कॉलेज बोकारो स्टील सिटी कॉलेज में दो पदों पर प्रत्याशी […]

छात्र संघ चुनाव. आरवीएस को छोड़ बाकी जगह मतदान शांतिपूर्ण

आरवीएस सेक्टर 12 में छह घंटे तक रस्साकशी
बोकारो : छात्र संघ चुनाव 2016 चास-बोकारो के पांच कॉलेजों में रविवार को संपन्न हो गया. आरवीएस सेक्टर 12 काे छोड़ बाकी कॉलेजों में मतदान शांतिपूर्ण हुआ. कॉलेज बोकारो स्टील सिटी कॉलेज में दो पदों पर प्रत्याशी के निर्विरोध चुने जाने पर मतदान नहीं हुआ. पांच कॉलेजों में 18202 मतदाता थे. 27 बूथों पर हुए मतदान में 3777 ने मतदान किया. चास कॉलेज चास, एसएस कॉलेज चास, विस्थापित कॉलेज बालीडीह व बोकारो महिला कॉलेज बोकारो में शांतिपूर्ण मतदान हुआ. रणविजय स्मारक कॉलेज में मतदान से मतगणना (दोपहर एक बजे से शाम सात बजे तक) के बीच पूरे छह घंटे छात्रों के दो गुटों के बीच जम कर मारपीट हुई.
छात्रों के गुट ने परिसर में लगी बाइक में आग लगाने का प्रयास भी किया गया. मौके पर मौजूद पुलिस से संभल नहीं पाने के कारण अतिरिक्त पुलिस बल मंगाना पड़ा. पूरा कॉलेज परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. मौके पर पहुंचे सिटी डीएसपी अजय कुमार, थाना प्रभारी ने छात्रों के दोनों गुटों को समझाने का प्रयास किया. शांति बनाने में सफलता नहीं मिली. इसके बाद पुलिस को बल का प्रयोग करते हुए लाठी चलानी पड़ी. काफी मशक्कत के बाद भीड़ को काबू करने में पुलिस को सफलता मिली. उपद्रवी कई छात्र को पुलिस ने हिरासत में लिया है. हिरासत में लिये गये छात्रों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
घायल छात्र जाफर इमाम से पूछताछ करती पुलिस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें