बोकारो : डाक विभाग ग्रामीण क्षेत्र के डाकघरों को हाइटेक करने जा रहा है. इसके लिए जिले के सभी पोस्ट ऑफिस में एटीएम सुविधा के साथ ही पोस्टमैन और पोस्ट मास्टर को ऑनलाइन हैंड डिवाइस मशीन भी मिलेगी. इसके माध्यम से वे ग्रामीणों को पेंशन, बैंकिंग व मनीऑर्डर की सुविधा मौके पर ही दे सकेंगे. इससे वित्तीय सुविधा में पारिदर्शता के साथ-साथ डाकघर की वित्तीय व्यवस्था में भी बढ़ोतरी होगी.
Advertisement
नये साल में ग्रामीण क्षेत्र के सभी डाकघर होंगे हाइटेक
बोकारो : डाक विभाग ग्रामीण क्षेत्र के डाकघरों को हाइटेक करने जा रहा है. इसके लिए जिले के सभी पोस्ट ऑफिस में एटीएम सुविधा के साथ ही पोस्टमैन और पोस्ट मास्टर को ऑनलाइन हैंड डिवाइस मशीन भी मिलेगी. इसके माध्यम से वे ग्रामीणों को पेंशन, बैंकिंग व मनीऑर्डर की सुविधा मौके पर ही दे सकेंगे. […]
एटीएम व थंब इंप्रेशन की सुविधा : ऑनलाइन हैंड डिवाइस मशीन में एटीएम के साथ ही थंब इंप्रेशन की सुविधा भी होगी. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र के खाताधारकों की पहचान थंब इंप्रेशन से होगी. किसी भी वित्तीय अनियमितता की संभावना नहीं रहेगी. प्रतिदिन के पेंशन और मनीऑर्डर का हिसाब डाकघर में अपडेट हो जायेगा. नयी व्यवस्था से डाकघर के खाताखारक को फायदा होगा.
ऑनलाइन होगी व्यवस्था : कोर बैंकिंग होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र में मनीऑर्डर की व्यवस्था भी तेज होगी. देश के किसी भी कोने से मनीआॅर्डर बुक होने पर निर्धारित घंटों में राशि संबंधित पोस्टमैन के खाते में स्थानांतरित होगी. वो फील्ड में ही राशि को संबंधित व्यक्ति तक पहुंचा देगा. इसके साथ ही ऑनलाइन व्यवस्था में सारा रिकॉर्ड डाक विभाग के पास अपडेट हो जायेगा.
मोबाइल सिम से चलेगी डिवाइस
ऑनलाइन हैंड डिवाइस मशीन को मोबाइल सिम से चलाया जायेगा. यह चार्जेबल होकर प्रतिदिन काम में आ सकेगा. इसे पोस्टमैन कहीं भी ले जा सकेगा. मोबाइल सिम नेटवर्क से कनेक्टेड होने के कारण सभी ग्रामीण क्षेत्र में यह सुविधा दे पायेगा. इसमें इंटरनेट सुविधा के साथ ही जीपीएस सिस्टम से भी कनेक्टेड रहेगा. इससे पोस्टमैन की लोकेशन ट्रेस होगी.
अगले कुछ महीनों में जिले के सभी डाकघर हाइटेक हो जायेंगे. इसके लिए पोस्टमैन और पोस्ट मास्टर को ऑनलाइन हैंड डिवाइस मशीन दी जायेगी.
अमित कुमार, सहायक डाक अधीक्षक, बोकारो
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement