इसमें बोकारो समेत धनबाद, गिरिडीह, हजारीबाग, रामगढ़, चतरा व कोडरमा के तीर्थ यात्री शामिल हैं. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि बोकारो का भी विकास किया जायेगा. बोकारो एयरपोर्ट का विस्तार होगा. इसके लिए दुंदीबाग हटिया को वहां से हटा कर सुव्यवस्थित ढंग से कहीं और बसाया जायेगा. इस संबंध में बोकारो डीसी व बीएसएल के सीइओ को एक सप्ताह में दुकानदारों के साथ बैठक कर रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है.
Advertisement
बोकारो एयरपोर्ट के विस्तार के लिए हटेगा दुंदीबाग : सीएम
बोकारो: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार की शाम को बोकारो स्टील सिटी रेलवे स्टेशन में गरीब व बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों को विशेष ट्रेन से पुरी के लिए हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के सात जिलों के एक हजार यात्रियों को पुरी भेजा गया गया. इसमें […]
बोकारो: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार की शाम को बोकारो स्टील सिटी रेलवे स्टेशन में गरीब व बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों को विशेष ट्रेन से पुरी के लिए हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के सात जिलों के एक हजार यात्रियों को पुरी भेजा गया गया.
आदिवासी की भूमि दूसरे के नाम पर नहीं होगी : सीएम ने कहा कि सीएनटी एक्ट के बारे में विपक्षी दल भ्रांतियां फैलाकर अपनी रोटी सेंकने की फिराक में हैं. लोगों को यह समझाने की जरूरत है. भाजपा सरकार ने कुछ नहीं किया. बाबूलाल मरांडी और हेमंत सोरेन की पिछली सरकारों के अधूरे कार्यों को पूरा किया जा रहा है. किसी आदिवासी की भूमि दूसरे के नाम पर नहीं होगी. वह अपनी जमीन पर कोई व्यवसाय आदि कर सकता है. विरोधियों की बातों में आने की आवश्यकता नहीं है. अब झारखंड के आदिवासियों को चार-पांच हजार रुपये के रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में जाने की जरूरत नहीं है, अब उन्हें रोजगार यही मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement