25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इ-0 से इ-2 तक पे-स्केल बढ़ाना प्राथमिकता

बोकारो: सेफी के महासचिव पद पर चुनाव जीतने के बाद एके सिंह गुरुवार को बोकारो पहुंचे. सेक्टर-4 स्थित ऑफिसर्स एसोसिएशन के कार्यालय में शाम को श्री सिंह का भव्य स्वागत किया गया. श्री सिंह के साथ-साथ बीएसओए के महासचिव मनोज कुमार का भी स्वागत किया गया. चुनाव में श्री सिंह, श्री कुमार व बीएसओए के […]

बोकारो: सेफी के महासचिव पद पर चुनाव जीतने के बाद एके सिंह गुरुवार को बोकारो पहुंचे. सेक्टर-4 स्थित ऑफिसर्स एसोसिएशन के कार्यालय में शाम को श्री सिंह का भव्य स्वागत किया गया. श्री सिंह के साथ-साथ बीएसओए के महासचिव मनोज कुमार का भी स्वागत किया गया. चुनाव में श्री सिंह, श्री कुमार व बीएसओए के उपाध्यक्ष मनीष कुमार चेन्नई गये थे.

बोकारो की यह पहली जीत है : बीएसओए के महासचिव मनोज कुमार ने कहा : सेफी महासचिव के पद पर बोकारो की यह पहली जीत है. सेफी गठन के बाद बैठक हुई, जिसमें बीएसएल सहित सेल अधिकारियों की लंबित डिमांड पर विस्तार से चर्चा की गयी. कोषाध्यक्ष संदीप यादव ने कहा : एके सिंह ने बोकारो के साथ-साथ यहां के अधिकारियों का भी मान बढ़ाया है. श्री सिंह ने इतिहास रच दिया.

सभी के सहयोग व प्रयास का नतीजा : एके सिंह ने कहा : मेरी जीत सभी के सहयोग व प्रयास का नतीजा है. इ-0 से इ-2 के पे-स्केल बढ़ाना, पेंशन स्कीम व रिटायरमेंट के समय मिलने वाले लीव इंकैशमेंट को लेकर बहुत जल्द सेल चेयरमैन से मुलाकात की जायेगी. कहा : जिम्मेवारी बढ़ गयी है. पहले सिर्फ बीएसएल के अधिकारियों की लड़ाई लड़ता था, अब पूरे सेल के अधिकारियों को हक व अधिकार दिलाऊंगा.

ये थे उपस्थित : बी सिंह, कुमार रजनीश, यूसी कुंभकार, बीपी राय, डॉ जयनाथ, एसएन सिंह, एस शेखर, एके प्रसाद, एके पांडे, मो फैजल, राजेश मोहन, कृष्णा कुमार, गोपाल दुबे, आलोक कुमार, अजीत शेखर प्रसाद, अभिजित लकड़ा, विजय चंद्र सिंह, अनिल कुमार, एके चौबे, एमके दुबे, सुरेश प्रसाद, दिलीप कुमार, अरुण कुमार, अशोक कुमार, एसके गुप्ता, एसडी तिवारी आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें