तेनु डैम. नहर के पास मुस्तैद हैं बीएसएल के अधिकारी
Advertisement
22 सेंटीमेटर खोला गया पानी
तेनु डैम. नहर के पास मुस्तैद हैं बीएसएल के अधिकारी 14000-15000 क्यूबिक मीटर प्रतिघंटा पानी की आपूर्ति हो रही है बोकारो : तेनु डैम को सोमवार को 22 सेंटीमीटर खोला गया. नहर से बोकारो पानी लगातार आ रहा है. सोमवार को कहीं से लीकेज सहित किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं हुई. बावजूद इसके अभी […]
14000-15000 क्यूबिक मीटर प्रतिघंटा पानी की आपूर्ति हो रही है
बोकारो : तेनु डैम को सोमवार को 22 सेंटीमीटर खोला गया. नहर से बोकारो पानी लगातार आ रहा है. सोमवार को कहीं से लीकेज सहित किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं हुई. बावजूद इसके अभी भी बीएसएल के अधिकारी नहर के पास मुस्तैद है. सोमवार को बीएसएल को 14000-15000 क्यूबिक मीटर प्रतिघंटा पानी की आपूर्ति नहर से हो रही है. बीएसएल को प्लांट व टाउनशिप के लिए प्रतिघंटा 18000 क्यूबिक मीटर प्रतिघंटा पानी चाहिए. नहर में पानी का फ्लो धीरे-धीरे बढ़ाया जा रहा है.
अगर सबकुछ ठीक रहा तो मंगलवार को डैम का गेट और खोल दिया जायेगा. 18 नवंबर को मरम्मत के दौरान शाम में लगभग पांच बजे डैम से पानी नहर में थोड़ा-थोड़ा छोड़ा जा रहा है. रविवार को बीएसएल को 12000-13000 क्यूबिक मीटर प्रतिघंटा पानी नहर के माध्यम मिल रहा था. सोमवार को नहर का फ्लो कुछ और बढ़ाया गया. फिलहाल, नहर की मरम्मत का काम नहीं चल रहा है. 18 को नहर में पानी छोड़े जाने के बाद मरम्मत स्थल के कुछ आगे फिर लिकेज हो गया. उसकी मरम्मत तुरंत करा दी गयी. फिलहाल, नहर के माध्यम से पानी की आपूर्ति धीरे-धीरे हो रही है. अगर आपूर्ति की स्थिति रही तो कुछ दिनों में स्थिति सामान्य हो जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement