लवली तिवारी हत्याकांड. शूटर सोनू सरदार के साथ हुआ था गिरफ्तार, दो रिवाल्वर व जिंदा कारतूस भी बरामद
Advertisement
रांची के कई हत्याकांड में भी नामजद है आदित्य सिंह
लवली तिवारी हत्याकांड. शूटर सोनू सरदार के साथ हुआ था गिरफ्तार, दो रिवाल्वर व जिंदा कारतूस भी बरामद बोकारो : बोकारो के रेलवे ठेकेदार चंद्रशेखर तिवारी उर्फ लवली तिवारी की हत्या में शामिल कुख्यात अपराधी आदित्य सिंह उर्फ बिट्टू सिंह (32 वर्ष) रांची के तीन हत्याकांड के अलावा बिहार में भी कई संगीन घटनाओं में […]
बोकारो : बोकारो के रेलवे ठेकेदार चंद्रशेखर तिवारी उर्फ लवली तिवारी की हत्या में शामिल कुख्यात अपराधी आदित्य सिंह उर्फ बिट्टू सिंह (32 वर्ष) रांची के तीन हत्याकांड के अलावा
बिहार में भी कई संगीन घटनाओं में शामिल रह चुका है. बिहार के जिला रोहतास, थाना नटवार, ग्राम बरूना निवासी आदित्य व गैंग के सरगना राजेश सिंह के खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज हैं. आदित्य के साथ पुलिस ने लवली हत्याकांड के शूटर हजारीबाग जिला के थाना गिद्दी, गुरुद्वारा रोड निवासी सोनू सिंह उर्फ सोनू सरदार (34 वर्ष) को भी गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से दो रिवाॅल्वर, जिंदा कारतूस व आठ मोबाइल फोन बरामद किया गया है.
मोबाइल लोकेशन के आधार पर हुई गिरफ्तारी : दोनों को बोकारो पुलिस ने नटवार थाना पुलिस के सहयोग से मोबाइल लोकेशन के आधार पर आदित्य के पैतृक गांव बरूना में गुरुवार को छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. इस बात का खुलासा एसपी वाइएस रमेश ने शुक्रवार को सेक्टर एक सी स्थित अपने आवासीय कार्यालय में किया. एसपी ने बताया : अभी भी लवली तिवारी की हत्या में शामिल बिहार के मोकामा निवासी गैंग का सरगना राजेश सिंह व रांची निवासी दो शूटर सूरज सिन्हा व कारू पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. यह मामला बोकारो रेल थाना कांड संख्या 09/16 के तहत दर्ज है.
पहले भी जेल जा चुके हैं छह अभियुक्त : लवली तिवारी की हत्या में शामिल छह अपराधियों को पुलिस ने पूर्व में ही गिरफ्तार कर रांची के होटवार जेल भेज दिया है. पूर्व में जेल जाने वाले अभियुक्तों में सर्वानंद पांडेय उर्फ धोती पांडेय, राजा, रौशन, राहुल उर्फ मुन्ना, सन्नी व शंभु सिंह शामिल हैं. एसपी ने बताया :
गिरफ्तार अपराधी आदित्य सिंह बिहार व झारखंड में रेलवे ठेका मैनेज कराने वाले गैंग का सरगना राजेश सिंह का खास आदमी है. लवली तिवारी हत्याकांड में गैंग में शामिल अपराधियों की बैठक कराना, हत्या के लिए गाड़ी, हथियार आदी की व्यवस्था करने में इसकी मुख्य भूमिका थी.
रेलवे ठेका में वर्चस्व के लिए लवली तिवारी की हुई थी हत्या
गिरफ्तार अपराधियों के साथ घटना की जानकारी देते एसपी व अन्य.
पहली बार पुलिस के हत्थे चढ़ा शूटर सोनू सरदार
आदित्य के साथ गिरफ्तार सोनू सरदार पहली बार पुलिस के हत्थे चढ़ा है. चार जून 2016 को हुई लवली तिवारी की हत्या के दौरान सोनू सरदार शूटर के तौर पर बाइक से घटना स्थल पर आया था. सोनू के साथ आये शूटर सूरज सिन्हा व कारू लवली के कार्यालय में प्रवेश कर उन्हें गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस दौरान सोनू सरदार कार्यालय के बाहर बाइक स्टार्ट कर पिस्तौल लेकर खड़ा था. अपराधियों की यह योजना थी कि अगर किसी तरह लवली बच कर बाहर भागने लगे तो सोनू उसकी हत्या कर देगा. घटना के बाद दोनों शूटर को बाइक से लेकर सोनू सरदार भागा था. स्थानीय रेलवे ठेकेदार राजेंद्र गुप्ता से गुंडा टैक्स की वसूली को लेकर दहशत कायम करने के लिए उनके घर में भी आदित्य व सोनू सरदार ने बम फेंका था.
गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन
लवली तिवारी की हत्या में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए एसपी वाइएस रमेश ने तेज तर्रार पुलिस अधिकारियों की टीम का गठन किया है. इसी टीम ने बिहार में छापेमारी कर उक्त दोनों कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. स्पेशल टास्क फोर्स टीम में डीएसपी मुख्यालय अजय कुमार, डीएसपी रेल जमशेदपुर क्रिस्टोफर केरकेट्टा, बालीडीह थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह, बीएस सिटी थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर मदन मोहन प्रसाद सिन्हा, रेल थाना बोकारो के थाना प्रभारी अशोक राम, चास मु. थाना प्रभारी लक्ष्मी कांत, जरीडीह थाना प्रभारी आनंद कुमार झा, बालीडीह ओपी प्रभारी पुष्पराज ओझा व एसपी का क्यूआरटी टीम शामिल हैं.
आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज
अपराधी सोनू सरदार व आदित्य सिंह के खिलाफ स्थानीय बालीडीह थाना में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है. प्राथमिकी बालीडीह थानेदार सह इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह के बयान पर शनिवार को दर्ज की गयी है. बोकारो रेल थाना प्रभारी संतोष राम ने के अनुसार दोनों से पूछताछ करने पर जानकारी मिली है कि अवैध हथियार व गोली बालीडीह थाना क्षेत्र के हॉली क्राॅस स्कूल के पास छुपाया गया है. उनकी निशानदेही पर हॉली क्रास स्कूल की चहारदीवारी के पास जमीन के अंदर पॉलीथिन में लपेट कर रखा गया दो देसी पिस्तौल व जिंदा कारतूस बरामद हुआ. फिलहाल उक्त दोनों अपराधियों को रेलवे ठेकेदार लवली तिवारी की हत्या में रांची के होटवार जेल भेजा गया है.
गैंग सरगना राजेश सिंह व आदित्य सिंह द्वारा की गयी घटना
वर्ष 2008 में रांची के रातू रोड निवासी अजीत यादव की हत्या
वर्ष 2012 में रांची के रातू रोड निवासी जितेंद्र पासवान की हत्या
वर्ष 2014 में रांची के पिस्का मोड़ निवासी शक्ति सिंह की हत्या
वर्ष 2014 में रंगदारी मांगने के मामले में जेल गये
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement