24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जैसा संकल्प, वैसा ही मिलता है फल

दुर्गा मंदिर- सेक्टर 03 . देवी भागवत कथा व शत चंडी महायज्ञ में अमृत वर्षा, बोले संत अखिल नौ दिवसीय कार्यक्रम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ बोकारो : बिना संकल्प के काम करने से अधूरी सफलता मिलती है. संकल्प के अनुरूप ही मेहनत करना चाहिए. जैसा संकल्प लिया जाता है, उसी अनुसार फल भी मिलता […]

दुर्गा मंदिर- सेक्टर 03 . देवी भागवत कथा व शत चंडी महायज्ञ में अमृत वर्षा, बोले संत अखिल

नौ दिवसीय कार्यक्रम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
बोकारो : बिना संकल्प के काम करने से अधूरी सफलता मिलती है. संकल्प के अनुरूप ही मेहनत करना चाहिए. जैसा संकल्प लिया जाता है, उसी अनुसार फल भी मिलता है. इसलिए संकल्प के दौरान मन में किसी प्रकार का भटकाव नहीं रखना चाहिए. यह बात मानस मर्मज्ञ व काल रात्रि पीठाधीश्वर संत श्री अखिल दास महाराज ने कही. संत अखिल शनिवार को दुर्गा मंदिर-सेक्टर 03, थाना मोड़ में देवी भागवत कथा व शत् चंडी महायज्ञ में प्रवचन दे रहे थे. नौ दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी.
संत अखिल ने कहा : हर कोई मोक्ष की तमन्ना में कार्य करता है. लेकिन, भगवान को पाने की चाहत रखने वाले संसार की कामना छोड़ने को तैयार नहीं होते. इसी कारण मोक्ष की प्राप्ति दूर की कौड़ी लगती है. कहा : देवी भागवत का मुख्य सार सुनने मात्र से ही मोक्ष की प्राप्ति होती है. सिर्फ हृदय स्वरूप कार्य ही सफलता की गारंटी दे सकती है. संत अखिल ने संकल्प व फल संबंधी कहानी को भी वर्णित किया. इसमें इला नायिका व चंद्रमा पुत्र के विवाह के बारे में जिक्र किया गया. साथ ही भजन संगीत का आयोजन किया गया. इससे पहले सुबह में संत अखिल के देख रेख में मुख्य पुजारी आचार्य उग्रनारायण शास्त्री के नेतृत्व में 11 पुरोहितों ने पूजा-अर्चना की. यजमान संत सिंह व पत्नी माया सिंह के साथ पूजन कार्य किया. मौके पर सुधीर त्रिपाठी, संजय पांडेय, तारानंद झा, अजय सिंह, कुमार राहुल समेत कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें