28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी के फैसले से कम होगी आर्थिक विकास दर : बलमुचू

चास : प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद प्रदीप कुमार बलमुचू ने कहा कि काला धन के नाम पर प्रधानमंत्री ने पांच सौ और एक हजार रुपये के नोट बंद करा दिये. सरकार के इस फैसला का स्वागत करते हैं. लेकिन इस फैसले से आम जनता काफी प्रभावित है. सरकार ने निर्णय लेने […]

चास : प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद प्रदीप कुमार बलमुचू ने कहा कि काला धन के नाम पर प्रधानमंत्री ने पांच सौ और एक हजार रुपये के नोट बंद करा दिये. सरकार के इस फैसला का स्वागत करते हैं. लेकिन इस फैसले से आम जनता काफी प्रभावित है. सरकार ने निर्णय लेने से पहले किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की है.

श्री बलमुचू शनिवार को बोकारो परिसदन में आयोजित प्रेस वार्ता में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि सरकार के इस निर्णय से आने वाले दिनों में देश की आर्थिक विकास दर कम होगी. नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनते ही विदेशों से काला धन लाने की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक इसमें विफल रहे. जनता को भ्रमित करने के लिए नोट बंदी की घोषणा की गयी है.

हिटलर के नक्शे कदम पर चल रहे हैं मुख्यमंत्री : श्री बलमुचू ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास हिटलर के नक्शे कदम पर चल रहे हैं. सीएनटी व एसपीटी में संशोधन लाने की घोषणा मूलवासियों का उनके हक से वंचित रखने का प्रयास है. राज्य सरकार जन भावना के साथ खिलवाड़ कर रही है. इसलिए केंद्र व राज्य सरकार के फैसलों के खिलाफ आम जनता को विरोध करना चाहिए. इस देश में रहने वाले सभी राजनीतिक दल के लोग देश भक्त हैं.
राज्यसभा सांसद का किया स्वागत : राज्यसभा सांसद श्री बलमुचू के बोकारो आने पर वरीय कांग्रेसी नेता एबी राय के नेतृत्व में स्वागत किया गया. श्री राय ने कहा कि इस देश को सही दशा-दिशा कांग्रेस नेतृत्व ही दे सकती है. ऐसे भी भाजपा सभी मोरचा पर विफल होती जा रही है.
राज्यसभा सांसद प्रदीप बलमुचू का स्वागत करते वरीय कांग्रेसी नेता एबी राय व अन्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें