Advertisement
प्रतिभागियों को मिलेगी इलेक्ट्रॉनिक टोपी
बोकारो: बोकारो में 26 नवंबर से होने वाली झारखंड पुलिस की बहाली पूरी तरह से डिजिटल होगी. बोकारो एसपी वाइएस रमेश ने शुक्रवार को सेक्टर 4 स्थित मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम पहुंचकर बहाली की प्रक्रिया का खाका तैयार किया. पूरे कार्यक्रम का खाका तैयार किया. दौरा के क्रम में एसपी ने अधीनस्थों को जरूरी दिशानिर्देश […]
बोकारो: बोकारो में 26 नवंबर से होने वाली झारखंड पुलिस की बहाली पूरी तरह से डिजिटल होगी. बोकारो एसपी वाइएस रमेश ने शुक्रवार को सेक्टर 4 स्थित मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम पहुंचकर बहाली की प्रक्रिया का खाका तैयार किया. पूरे कार्यक्रम का खाका तैयार किया. दौरा के क्रम में एसपी ने अधीनस्थों को जरूरी दिशानिर्देश दिया. एसपी वाइएस रमेश ने बताया : इस बार बहाली की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल होगी. कहीं किसी हेराफेरी की संभावना नहीं रहेगी.
एसपी ने बताया कि इस बार प्रतिभागियों को सेंसरयुक्त एक इलेक्ट्रोनिक टोपी दी जायेगी. फलत: दौड़ के अलावे अन्य शारीरिक जांच के दौरान सारी जानकारी उसके माध्यम से मिल जायेगी. उन्होंने बताया कि चेस्ट मापी, वजन, ऊंचाई सहित अन्य कार्य मैनुअली नहीं होंगे. सेंसर के जरिये सब कुछ कंप्यूटर में अंकित हो जायेगा. इस दौरान किसी अभ्यर्थी के स्थान पर दूसरे अभ्यर्थी के शामिल होने की संभावना नहीं रहेगी. स्टेडियम में 50 सीसीटीवी कैमरा भी लगाये जायेंगे. बहाली प्रक्रिया की रिकॉर्डिग की जायेगी.
प्रतिदिन 500 अभ्यर्थियों की होगी शारीरिक जांच
एसपी ने बताया कि बहाली की प्रक्रिया 26 नवंबर से 30 नवंबर तक चलेगी. इस दौरान प्रतिदिन 500 अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच होगी. उन्होंने बताया कि बोकारो जिला में लगभग 9400 अभ्यर्थी शारीरिक जांच परीक्षा में शामिल होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement