बैंड-बाजे, घोड़े के रथ के साथ सुबह कलश यात्रा निकाली, जो मंदिर से निकल कर राम मंदिर व सिटी पार्क होते हुए पुन: आयोजन-स्थल पहुंची. मेरठ से आये कालरात्रि पीठाधीश्वर श्री अखिलदासजी महाराज की उपस्थिति में वहीं से पहुंचे मुख्य आचार्य उग्रनारायण शास्त्री (वेदपाठी) के नेतृत्व में 11 पुरोहितों के दल ने पूजन कार्य संपन्न कराया. सर्वविध प्रायश्चित नानादि श्राद्घ पंचगव्य, मंडप पूजन व प्रवेश व पंचांग पूजन के साथ महानुष्ठान शुरू हुआ. पूजा पर मुख्य यजमान संत सिंह पत्नी माया सिंह के साथ बैठे. सुधीर त्रिपाठी, संजय पांडेय, तारानंद झा, अजय सिंह, कुमार राहुल आदि ने महाराजश्री का स्वागत किया. शाम में कलाकारों द्वारा भजन-संध्या की मनोहारी प्रस्तुति की गयी.
Advertisement
वैदिक ऋचाओं व भागवत ज्ञान से गूंजा बोकारो
बोकारो: सांप्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल पेश करने वाला बोकारो का सेक्टर-3 स्थित थाना मोड़ शुक्रवार से भक्ति व अध्यात्म के रंग में रंग गया. आसपास का पूरा इलाका वेद-ऋचाओं व भागवत ज्ञान से गूंजने लगा. भव्य पूजन और कलशयात्रा के साथ यहां स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में दुर्गा मंदिर समिति के तत्वावधान में नौ […]
बोकारो: सांप्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल पेश करने वाला बोकारो का सेक्टर-3 स्थित थाना मोड़ शुक्रवार से भक्ति व अध्यात्म के रंग में रंग गया. आसपास का पूरा इलाका वेद-ऋचाओं व भागवत ज्ञान से गूंजने लगा. भव्य पूजन और कलशयात्रा के साथ यहां स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में दुर्गा मंदिर समिति के तत्वावधान में नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ व देवी भागवत कथा शुक्रवार से शुरू हुआ.
आत्मा-परमात्मा का मिलन ही सच्चा आनंद : अखिलदास जी
मेरठ से पहुंचे मानस मर्मज्ञ व कालरात्रि पीठाधीश्वर संत श्री अखिल दास जी महाराज ने कहा : सच्ची सफलता व आनंद तो तभी मिलता है, जब भगवान की प्राप्ति होती है. भगवान के दर्शन से अधिक उन्हें पा लेना ही बड़ी सफलता है. यानी आत्मा और परमात्मा का मिलन ही सच्चा आनंद है. जीवन में बड़ा संकल्प लेना चाहिये. छोटे-छोटे संकल्पों से जीवन छोटे स्तर पर ही सिमट जाता है. प्रवचन के बीच-बीच में भजन मंडली के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत सुरीले भजनों से माहौल भक्तिरस में सराबोर होता रहा.
समाज में जागृति आयेगी : चंद्रशेखर दुबे
इसके पूर्व महाराजश्री के शिष्य सर्वेशानंदजी महाराज ने भागवत-कथा का विषय प्रवेश कराया और वेद-ऋचाओं के साथ इसका शुभारंभ हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित धनबाद के पूर्व सांसद चन्द्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे ने कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. उन्होंने बोकारो की धरती पर हो रहे इस यज्ञ का आयोजन बड़ी बात बतायी. कहा : इससे समाज में जागृति आयेगी. प्रवचन सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement