11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हंगामेदार रही जिप की मासिक बैठक

बोकारो: जिला परिषद की मासिक बैठक शुक्रवार को जिला परिषद भवन के सभागार में हुई. घंटों चली मैराथन बैठक में पूर्व की बैठक में उठाये गये मामलों का अनुपालन नहीं होने के कारण जिप सदस्य भड़क गये व हंगामा किया. जिला परिषद सदस्यों का कहना है कि पदाधिकारी बैठक में उठाये गये मामलों को लेकर […]

बोकारो: जिला परिषद की मासिक बैठक शुक्रवार को जिला परिषद भवन के सभागार में हुई. घंटों चली मैराथन बैठक में पूर्व की बैठक में उठाये गये मामलों का अनुपालन नहीं होने के कारण जिप सदस्य भड़क गये व हंगामा किया. जिला परिषद सदस्यों का कहना है कि पदाधिकारी बैठक में उठाये गये मामलों को लेकर गंभीरता नहीं दिखाते सिर्फ खानापूर्ति करते है.

अनुपालन प्रतिवेदन भी उपलब्ध नहीं कराया जाता है. कई पदाधिकारी बैठक में आते ही नहीं है. जिला परिषद के कार्यपालक अधिकारी सह डीडीसी ने इस मामले को शांत कराया व पदाधिकारियों को स्पष्ट अनुपालन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. वहीं कृषि पदाधिकारी व तेनुघाट विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. बैठक में सर्व प्रथम यह मामला उठा कि बैठक मासिक नहीं होती है. इस पर अध्यक्षता कर रही सुषमा देवी ने कहा : अब नियमित रूप से बैठक की जायेगी. जिप सदस्य संजय कुमार ने स्वास्थ्य विभाग से जुड़ा मामला उठाया. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग जाला में बेवजह एंबुलेंस खड़ा किये हुए. इस पर स्वास्थ्य विभाग के डाॅ अर्जुन प्रसाद ने कहा : वहां एंबुलेंस ही नहीं है.

सदस्य ने मांग की कि इसकी जांच करायी जाये. बैठक के अध्यक्ष ने एक व्यक्ति को जांच के लिए प्रतिनियुक्त किया. जांच के क्रम में एंबुलेंस जाला बस्ती के मोड़ पर खड़ा मिला. डीडीटी छिड़काव का विवरण उपलब्ध कराने की मांग भी उठी. इसकी जानकारी नहीं उपलब्ध नहीं कराने पर जिला परिषद् सदस्यों ने हंगामा किया. शिक्षा विभाग में बेंच डेस्क की खरीदारी का मामला उठाते हुए जिला परिषद सदस्य ने कहा : जिस स्कूल में बच्चे कम हैं. वहां अधिक बेंच डेस्क के लिए पैसा आवंटित किया गया है. वहीं जहां अधिक बच्चे हैं.

वहां कम पैसा दिया गया है. विभाग के पदाधिकारी ने कहा : इसकी सुधार की जा रही है. सुधार कर प्रतिवेदन उपलब्ध करा दिया जायेगा. इसके अलावा जिला परिषद सदस्या प्रकाश लाल सिंह ,भरत यादव,गीता देवी, सुनीता टुडू ने कई मामले उठाये. बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष हीरालाल मांझी, जिला परिषद् सदस्य व जिला के विभिन्न विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें