बोकारो: अपनी मांगों को लेकर केंद्रीय कर्मियों ने बुधवार से दो दिवसीय हड़ताल शुरू किया. बोकारो में डाक घर व इनकम टैक्स कार्यालय में हड़ताल का असर दिखा. कोई काम नहीं हुआ. दिन भर पब्लिक परेशान रही.
15 सूत्री मांग को लेकर इनकम टैक्स कर्मी हड़ताल पर रहे. सभी कर्मी कार्यालय के मुख्य द्वार पर जमा हुए और नारेबाजी की.
संयुक्त डाक संघर्ष समिति के बैनर तले डाक कर्मी नौ सूत्री मांग को लेकर हड़ताल पर रहे. कर्मी सेक्टर-2 स्थित प्रधान डाक घर के मुख्य द्वार पर जमा हुए और जम कर नारेबाजी की. हड़ताल 13 फरवरी को भी जारी रहेगी.