Advertisement
एसपी और दारोगा को कोर्ट में हाजिर होने का फरमान
बोकारो: प्रधान जिला न्यायाधीश संजय प्रसाद ने अपने आदेश में कहा है कि बीएस सिटी थाना कांड संख्या 146/14, सेशन ट्रायल संख्या 226/14 में अदालत में साक्ष्य प्रस्तुत नहीं करने के कारण मामला लंबित है. इस मामले में पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के ग्राम घटियाली निवासी युवक बिट्टू कुमार व युवती रीना कुमारी 13 मई 2014 […]
बोकारो: प्रधान जिला न्यायाधीश संजय प्रसाद ने अपने आदेश में कहा है कि बीएस सिटी थाना कांड संख्या 146/14, सेशन ट्रायल संख्या 226/14 में अदालत में साक्ष्य प्रस्तुत नहीं करने के कारण मामला लंबित है. इस मामले में पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के ग्राम घटियाली निवासी युवक बिट्टू कुमार व युवती रीना कुमारी 13 मई 2014 से न्यायिक हिरासत में चास जेल में बंद हैं. अदालत से शो-कॉज नोटिस मिलने के बाद 27 अप्रैल 2016 को आइओ अदालत में उपस्थित हुई, लेकिन उक्त केस में विधि-विज्ञान प्रयोगशाला को भेजे गये जब्त प्रदर्श को अदालत में प्रस्तुत नहीं किया गया. इस कारण सुनवाई बाधित रही. इसके बाद भी कई तारीख में न्यायालय में जब्त प्रदर्श व साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया.
न्यायालय ने इस संबंध में 10 नवंबर 2016 को नोटिस जारी कर एसपी वाइएस रमेश व आइओ नूतन मोदी को अदालत में उपस्थित होने का निर्देश दिया है. न्यायाधीश ने नोटिस जारी करते हुए पूछा है कि अदालत में समय पर उपस्थित नहीं होने के कारण क्यों नहीं अर्थ दंड लगाया जाये.
बीजीएच की महिला अटेंडेंट व पुत्र पर हमला का मामला
यह घटना 11 मई 2014 को सेक्टर दो बी, आवास संख्या 01-151 निवासी बोकारो जेनरल अस्पताल की अटेंडेंट मिनाक्षी नायक के घर हुई थी. प्राथमिकी मिनाक्षी के बयान पर दर्ज की गयी है. पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के ग्राम घटियाली निवासी युवक बिट्टू कुमार का पारिवारिक संबंध मिनाक्षी नायक के साथ था. पति की मौत के बाद मिनाक्षी को अनुकंपा के आधार वर्ष 2010 में नौकरी मिली थी. मिनाक्षी के पति व बिट्टू के पिता की आपस में अच्छी मित्रता थी. इसी कारण दोनों परिवार के बीच दोस्ती थी. 11 मई 2014 की रात बिट्टू व उसकी महिला मित्र रीना कुमारी रात 11 बजे मिनाक्षी के घर आये और बाइक पंक्चर होने का बहाना बना कर दोनों रात के समय घर में रूक गये. घर में मिनाक्षी का 16 वर्षीय पुत्र राकेश नायक भी था. बिट्टू व राकेश एक कमरा में व दूसरे कमरा में मिनाक्षी व रीना सोयी थी. रात के समय दोनों ने मिलकर मिनाक्षी नायक व मिनाक्षी का पुत्र राकेश का गला रेत कर घर से सारा जेवरात, नगदी व एटीएम कार्ड लूट कर फरार हो गये. जख्मी माता व पुत्र को मरा हुआ समझ कर बाहर से दरवाजा बंद कर दोनों अभियुक्त फरार हो गये. सुबह पांच बजे मिनाक्षी को होश आया. उसने किसी तरह दरवाजा पीट कर पड़ोसियों की मदद से दरवाजा खुलवाया. इसके बाद माता व पुत्र को बीजीएच में भरती कराया गया. इलाज के बाद दोनों की जान बची थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement